indian railways

होली पर गोरखपुर, कानपुर और जम्मू के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें

692 0

नई दिल्ली। होली (Holi Special Trains)  पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। विभिन्न दिशाओं से पूर्वांचल के लिए बड़ी संख्या में लगातार ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेन मुख्य रूप से गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर, कानपुर सेंट्रल-अमृतसर-कानपुर सेंट्रल, न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी के बीच चलेंगी।
ट्रेन संख्या 07003/07004 सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकंदराबाद के बीच चलेगी। सिकंदराबाद से गोरखपुर के लिए 25 मार्च को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07004 गोरखपुर से सिकंदराबाद के लिए 30 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम 5:25 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, बाराबंकी व गोंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह एक अन्य ट्रेन 09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत के बीच चलेगी।

सूरत से यह ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए 6 मार्च को चलेगी व वापसी में मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को चलेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा व हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 04145/04146 कानपुर सेंट्रल-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। कानपुर सेंट्रल से अमृतसर के लिए यह ट्रेन 5 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से शाम 5:50 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04146 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 6 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी व अगले दिन तड़के 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

एक अन्य ट्रेन 05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन 24 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से  रात 9:30 बजे चलेगी व तीसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट व कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी।

Related Post

कश्मीरी हिंदू-सिख समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल न करने पर भड़के BJP सांसद- PM ने ठीक न किया

Posted by - June 25, 2021 0
केंद्र सरकार की अकसर आलोचना करने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर पीएम मोदी से नाराज हो गए…
झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड में महागठबंधन सत्ता में आया, तो किसानों का कर्ज होगा माफ : राहुल गांधी

Posted by - December 12, 2019 0
साहिबगंज । झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय…
फेसबुक का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

फेसबुक का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, दुबई के हैकिंग ग्रुप का है हाथ

Posted by - February 8, 2020 0
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक के ट्विटर, इंस्टाग्राम और मैसेंजर अकाउंट के हैक होने की…