हिन्दू बहुसंख्यक इसलिए सुरक्षित हैं महिलाएं, अल्पसंख्यक होते ही होगा अफगानिस्तान वाला हाल- भाजपा नेता

542 0

अफगानिस्तान में जारी उथल पुथल के बीच भाजपा के तमाम नेता देश की जनता को डराने में लगे हैं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि भी इसी में शामिल हैं। सीटी रवि ने मंगलवार को कहा- देश में जब तक हिन्दुओं का बहुमत बना हुआ है, तब तक भारत में संविधान और महिलाएं सुरक्षित हैं। रवि ने आगे कहा- जब तक हिन्दू बहुसंख्यक हैं तब तक समान अवसर है जैसे ही अल्पसंख्यक होगा जो अफगानिस्तान में हुआ वही यहां होगा।

उन्होंने कहा धर्मनिरपेक्षता एवं धार्मिक सहिष्णुता पर हिन्दुओं को विश्वास है, जब मुस्लिम बहुसंख्यक हो जाएंगे तो वे शरीयत के बारे में बोलते हैं। इसके पहले गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी कहा था कि देश में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएगा तो संविधान खत्म हो जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, जो लोग अंबेडकर के संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, उन्हें इस सच्चाई को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, “धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सहिष्णुता हमारा (हिंदुओं) मूल विश्वास है। जब तक सहिष्णुता वाले लोग बहुमत में नहीं होंगे, तब तक धर्मनिरपेक्षता नहीं होगी, महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं होगी। एक बार सहिष्णुता वाले लोग अल्पसंख्यक बन जाएंगे, अफगानिस्तान जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी … ..एक बार जब वे (गैर-हिंदू) बहुसंख्यक हो जाते हैं तो वे शरीयत के बारे में बोलते हैं, अंबेडकर के संविधान के बारे में नहीं।”

यूपी में वायरल बुखार का कहर, मथुरा के एक ही गांव में हो गई 10 लोगों की मौत

इसके अलावा, चिकमगलूर के विधायक ने कांग्रेस से “निष्पक्ष रूप से राजनीति करने और तुष्टीकरण की राजनीति को रोकने” का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “तुष्टिकरण की राजनीति से अधिक पाकिस्तानों का निर्माण हो सकता है, आप अस्थायी रूप से सत्ता में आ सकते हैं, लेकिन इससे अधिक पाकिस्तान का निर्माण होगा। यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो निष्पक्ष रूप से राजनीति करें और देश पहले की नीति के साथ काम करें।”

Related Post

Textile

यूपी को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाने में मददगार होगा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क

Posted by - March 18, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वस्त्र उद्योग की बेहद सम्पन्न परंपरा रही है। इसी परंपरा के आधार पर अपने पहले कार्यकाल…
Rising Rajasthan

Rising Rajasthan: एक हजार करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 3 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Posted by - October 19, 2024 0
जयपुर। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभएगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला…

भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- कत्ल करना गोडसे की हिन्दुत्व वाली सोच का हिस्सा

Posted by - July 5, 2021 0
देश में तमाम गंभीर मुद्दों के बीच हिन्दुत्व को लेकर बहस छिड़ गई है, मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन…