सेहत का ख्याल

सेहत का ख्याल : इन तीन मसालों से आप घटा सकते हैं वजन

780 0

नई दिल्ली। मसाले न केवल आपके खाने में जायका भरते हैं, बल्कि आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं। मसाले आपके पाचन तंत्र को अच्छा बनाते हैं और वजन घटाने में भी मदद करते हैं। हम आपको ऐसे तीन मसालों के बारे में बता रहे हैं जिनके सेवन से आप जल्दी ही अपना वजन कम कर सकते हैं। इसके लिए न तो आपको जिम जाने की जरूरत है और न ही डायटिंग करने की आवश्यकता है।

दालचीनी

सबसे पहले बात सिनेमन की जिसे दालचीनी भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल सब्जी आदि में किया जाता है। थोड़ा तीखा और थोड़ा मीठा स्वाद रखने वाला ये मसाला आपके वजन को भी नियंत्रित रखता है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। अगर आप चर्बी कम करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको दालचीनी का पानी पीना चाहिए। ये पानी आपके एपीटाइट को ठीक करता है, ब्लड शुगर को सही करता है और आपके मेटाबॉलिज्म को बढाता है।

कैसे बनाएं दालचीनी का पानी?

एक गिलास पानी में थोड़ी सी दालचीनी डाल कर उबाल लें। सोने से थोड़ा पहले इस पानी को पी लें। अगले एक महीने में ही आपको इसके नतीजे दिखाई देने लगेंगे।

अजवाइन

अब बात अजवाइन की जिसे सदियों से अपने मेडिकल फायदों के लिए जाना जाता है। ये मसाला हर भारतीय किचन में मिलता है। इसे ठंड के मौसम में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ये मसाला वजन घटाने में भी आपकी मदद कर सकता है। ये आपके हाजमे को बेहतर बनाता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है।

कैसे बनाएं अजवाइन का पानी?

अजवाइन के पानी को बनाना बहुत आसान है। 25 ग्राम अजवाइन लें और रात भर के लिए एक पानी के गिलास में डाल दें। अगली सुबह इसे पी लें। अगर स्वाद पसंद न आए तो इसमें थोड़ा शहद मिला सकते हैं। एक महीने में ही आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।

जीरा

जीरा न केवल अधिकतर सब्जियों में डाला जाता है, बल्कि इसे तो दालों और चावलों में भी इस्तेमाल किया जाता है। जीरा हाजमे को ठीक करता है, कब्ज से बचाता है और शुगर को भी ठीक रखता है। ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को ठीक करता है और तो और वजन कम करने में भी मददगार है।

जीरे का पानी

एक चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में उबाल लें। इस पानी को दिन भर में घूंट घंट करके पीते रहें। दूसरा तरीका ये है कि रात भर आप जीरे को पानी में भिगो दें और फिर खाली पेट इस पानी को पी लें।

Related Post

malaika arora

मलाइका अरोड़ा बोली-कोई वैक्सीन बना दो भाई, वरना जवानी निकल जायेगी

Posted by - September 13, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से वह कोरोना…
कोरोना से जीतनी है जंग

कोरोना से जीतनी है जंग तो अभी उठाएं ये जरूरी कदम, कोसों दूर रहेगा वायरस

Posted by - July 17, 2020 0
  लखनऊ। कोरोना संक्रमण और मौसमी बीमारियों के लक्षण लगभग समान हैं। ऐसे में सामान्य व्यक्ति लक्षणों को लेकर भ्रम…

रोजाना इस तरह करेंगे काली मिर्च का सेवन, कोसो दूर रहेंगी ये बीमारियां

Posted by - October 12, 2019 0
लखनऊ डेस्क। औषधीय गुणों से भरपूर काली मिर्च में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। यह शरीर में संक्रमण को पहुंचने…