Harpreet Singh

हरप्रीत सिंह ने भारतीय एयरलाइंस की पहली महिला CEO बन रचा इतिहास

1387 0

नई दिल्ली। वर्तमान समय में देश की महिलाएं ​हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। अब महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही हैं। देश में महिला और पुरुषों के लिए सभी क्षेत्रों में समान अवसर उपलब्ध हैं। आज की महिलाएं पुरुषों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।

इसी का एक उच्छा उदाहरण हरप्रीत ए डी सिंह (Harpreet Singh) हैं। हरप्रीत ने भारत के विमानन क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। वे एलायंस एयर की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त हुई हैं।

कैप्टन निवेदिता भसीन लेंगी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh)  की जगह

शुक्रवार को सरकार ने हरप्रीत ए डी सिंह (Harpreet Singh)  को एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर का सीईओ नियुक्त किया है। मौजूदा समय में सिंह एयर इंडिया की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (उड़ान सुरक्षा) हैं। अब कंपनी की नई एक्सक्यूटिव डायरेक्टर कैप्टन निवेदिता भसीन होंगी, जो वरिष्ठ कमांडरों में से एक हैं और वर्तमान में ड्रीमलाइनर बोइंग 787 चलाती हैं।

त्योहार के मौके पर योगी सरकार ने सरकारी अफसरों की छुट्टी पर लगाई रोक

एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर के सीईओ का पद संभालेंगी। साथ ही कैप्टन निवेदिता भसीन के अनुभव के आधार पर उन्हें कई विभागों का प्रमुख बनाया गया है।

जानें कौन हैं हरप्रीत सिंह?

हरप्रीत सिंह देश की पहली महिला पायलट हैं। जो साल 1988 में एयर इंडिया द्वारा चयनित हुई थीं, लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से उड़ान नहीं भर सकीं। सिंह उड़ान सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रही हैं। उन्होंने भारतीय महिला पायलट एसोसिएशन का नेतृत्व किया है। एयर इंडिया ने साल 1980 के दशक की शुरुआत में महिला पायलटों को नियुक्त की थी। इसके साथ ही कंपनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई थी।

सरकारी कंपनी ही रहेगी एलायंस एयर

मालूम हो कि एलायंस एयर फिलहाल सरकारी कंपनी ही रहेगी। एयर इंडिया के साथ इसे नहीं बेचा जाएगा। अगर कंपनी को कोई खरीदार मिलता है और उसका निजीकरण किया जाता है, तो एयर इंडिया की पुराने बोइंग 747 को एलायंस एयर में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके पास वर्तमान में टर्बोप्रॉप का एक बेड़ा है।

Related Post

PM Narendra Modi

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ एक बार फिर से 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Posted by - October 10, 2020 0
  मुंबई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (PM Narendra Modi) एक बार फिर से सिनेमाघरों…
जावड़ेकर

भारतीय अध्ययन में प्रदूषण से उम्र कम होने की बात नहीं आई सामने: जावड़ेकर

Posted by - December 6, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय अध्ययनों में ऐसी कोई बात…
Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल किया प्रतिभाग

Posted by - April 1, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को…