Harish Rawat

मुख्यमंत्री जी महिलाओं की फटी जींस पर नहीं उत्तराखंड पर ध्यान दीजिए : हरीश रावत

949 0
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने सीएम तीरथ सिंह (CM Teerath Singh Rawat) रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत (Harish Rawat) ने सीएम तीरथ (CM Teerath Singh Rawat)  के महिलाओं द्वारा कटी और फटी जींस पहनने पर तंज सकते हुए उन्हें उत्तराखंड की तरफ ध्यान देने की नसीहत दी है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) द्वारा एक कार्यक्रम में महिलाओं की फटी जींस पर दिए गए बयान को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  (Harish Rawat) और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम तीरथ को नसीहत दी है।

हरीश रावत (Harish Rawat) की सीएम तीरथ सिंह रावत को सलाह

उन्होंने कहा कि ‘हमारे नए मुख्यमंत्री जी महिलाओं की फटी और कटी हुई जींस पहनने से बहुत खफा हैं। मुख्यमंत्री जी ये नया जमाना है। आपको तो मोदी जी में राम और कृष्ण नजर आते हैं। अब आप हमारी बेटियों की जींस पहनने पर भी कमेंट करने लग गए हैं।’

देहरादून: ‘फटी जींस’ पर CM तीरथ की नव्या ने की जमकर आलोचना

हरीश रावत (Harish Rawat) ने सीएम तीरथ (CM Teerath Singh Rawat) पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है मुंह पका बीमारी तो आप तक नहीं पहुंच गई। मुख्यमंत्री जी आप इस तरह की बातें ना करें, बल्कि उत्तराखंड की तरफ ध्यान दीजिए। अभी तो आप पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले को पलटने की वाहवाही लूटने के लिए खुद और भाजपाइयों को लगाए हुए हैं। आप कुछ इस तरह का काम कीजिए जिससे उत्तराखंड में नया परिवर्तन और विकास की झलक दिखाई दे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) ने बुधवार को देहरादून के एक नशा मुक्ति कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा फटी और कटी जींस पहनने पर विवादित बयान दिया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) ने कटी और फटी जींस को पश्चिमी संस्कृति बताते हुए सभ्यता के खिलाफ बताया जिसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर अब नए मुख्यमंत्री को घेरने में लगी हुई है।

Related Post

Unnao Case

Unnao Case : जहर खाने से हुई दोनों लड़कियों की मौत, पोस्टमॉर्टम से हुआ खुलासा

Posted by - February 18, 2021 0
उन्नाव। उन्‍नाव केस (Unnao Case) में नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम में ज़हरीला पदार्थ मिलने…

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है
Yamunotri Dham

क्षमता से अधिक संख्या यमुनोत्री धाम आ रहे श्रद्धालु, पुलिस बोली- स्थगित करें यात्रा

Posted by - May 12, 2024 0
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में यात्रा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में…
BJP dominates Uttarakhand civic elections

उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा, 11 नगर निगमों में से 10 सीटों पर हासिल की जीत

Posted by - January 26, 2025 0
देहारादून। उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Civic Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सुनामी ने सभी दलों का सूपड़ा साफ…