CM Yogi

विकास कार्यो के लिये प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं: योगी

278 0

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार विकास को संरक्षण देने का काम कर रही है जिसके चलते प्रदेश में विकास कार्यो की रफ्तार तेज है।

जिले के चौक बाजार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के बाद श्री योगी (CM Yogi) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। जनता के पैसे से ही विकास कार्य हो रहा है। सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास को संरक्षण देने का काम कर रही है। विकास कार्यो के लिये प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है बल्कि सही ढंग से कार्यों को करने की जरूरत है।

उन्होंने (CM Yogi) कहा कि धर्म के कार्यों को कर्तव्य के साथ जोड़कर चलना चाहिए, तभी आमजन या फिर सरकार की मंशा पूरी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि वैश्विक मंच पर आज प्रधानमंत्री की वाह वाही हो रही है। ऐसे में हमारे देश के लोगों को गर्व करना चाहिए और हमें भी ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे परिवार एवं समाज में हमें भी सम्मान मिल सके।

और प्रगाढ़ हुए उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के रिश्ते, कई सेक्टर में हुआ एमओयू

इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने सोहगीबरवा जंगल में स्थित सोनाड़ी देवी मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंदिर से जुड़े छावनी व गौशाला का भी निरीक्षण किया।

Related Post

CM Yogi blessed 1000 new couples

अप्रैल से कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये : सीएम योगी

Posted by - February 14, 2024 0
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की…