Gonda

गोंडा: कार-पिकअप की भीषड़ टक्कर, सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत

584 0

गोंडा: यूपी (UP) के गोंडा-लखनऊ मार्ग (Gonda-Lucknow Road) पर शुक्रवार देर रात अचानक से भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया, जहां करनैलगंज (Karnailganj) व जरवल रोड (Jarwal Road) के बीच एक कार एवं पिकअप की टक्कर में कार सवार 5 लोगों में 2 की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। इसमें एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोंडा (Gonda) में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने व प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Gonda में हादसा

जानकारी के मुताबिक, जरवल-करनैलगंज के बीच दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र भुलियापुर पुल पर गोंडा की तरफ से लखनऊ जा रही इकोस्पोर्ट कार व लखनऊ की तरफ से गोंडा (Gonda) आ रही तरबूज लोड एक पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी। जो कि पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी पटरी पर आ रही पिकअप से जा भिड़ी। चीखपुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भंभुआ चौकी प्रभारी और सिपाहियों ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजवाया।

Train Accident : हरियाणा के नारनौल में हुआ ट्रेन हादसा, पटरी टूटने से 39 डिब्बे क्षतिग्रस्त

Gonda पुलिस ने बताया

सीएचसी के चिकित्सकों ने गिरजेश सिंह उर्फ लवकुश सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह (26 वर्ष) निवासी मनकापुर व हर्ष सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी वनकसिया मनकापुर को मृत घोषित किया। वहीं मनकापुर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के दिवाकर सिंह, अतुल सिंह व अंकित पांडेय का प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज व चौकी के पुलिसकर्मियों ने घायल तीन लोगों को जीवित निकाला। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोयले से भरी मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे

Related Post

Dinesh Khatik

योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटिक का इस्तीफा पत्र- दलित को नहीं मिला सम्मान

Posted by - July 20, 2022 0
लखनऊ: योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटिक (Dinesh Khatik) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपनी व्यथा…
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव का ऐलान- सपा सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में 22 लाख रोजगार देंगे

Posted by - January 22, 2022 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये…