GBC3

जीबीसी3: आवास व कमर्शियल प्रॉपर्टी क्षेत्र में रौनक वापस

410 0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी से उबरने के बाद आर्थिक विकास की गति में आई तेजी से उन क्षेत्रों में भी प्रगति देखी जा रही है जिनमे मंदी के संकेत दूरगामी समझे जा रहे थे। इन क्षेत्रों में सबसे ऊपर रियल एस्टेट (Real estate) अथवा आवासीय व कमर्शियल प्रॉपर्टी (Commercial property) का क्षेत्र शामिल था। इस क्षेत्र में न केवल मांग में भारी कमी आई थी, बल्कि वर्तमान मे चल रहे और आगे प्रस्तावित प्रोजेक्ट का भविष्य भी संशय में आ गया था।

लेकिन हाल में लखनऊ में सम्पन्न हुई तीसरी ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरमोनी (GBC3) में आए प्रस्तावों में शामिल इस क्षेत्र के 19 प्रस्तावों से यह संकेत मिलता है कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में विकास और प्रगति के आसार बढ़े हैं। प्रस्तावों पर क्षेत्र-वार नजर डालने से स्पष्ट है कि रु 4,344 करोड़ के ये 19 प्रस्ताव प्रदेश के अलग अलग जिलों में आ रहे हैं। इनमें वेयरहाउस व लोजिस्टिक्स, आई-टी, डाटा पार्क और डाटा सेंटर, बिजली घर, होटल व अस्पताल आदि उद्योगों से संबंधित निर्माण कार्य शामिल नहीं हैं।

लखनऊ में हुई GBC3 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 1406 प्रस्तावों की शुरुआत हुई थी, जिनमें कुल निवेश लगभग रु 80,000 करोड़ का है। इस आयोजन में देश विदेश के प्रख्यात उद्योगपति शामिल थे, जैसे गौतम अदानी, कुमार मंगलम बिरला, निरंजन हीरानन्दानी, मैथ्यू आईरिस, विजय शेखर शर्मा और अन्य। लूलू ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपति एमए यूसुफ अली की उपस्थिति से यह स्पष्ट संकेत मिला कि देश विदेश के उद्योगपतियों में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास बढ़ा है।

इसके पीछे न केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का उप्र के विकास के प्रति समर्पण और समर्थन है, बल्कि उप्र के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्योग व निवेश के प्रति हितैषी नीतियों, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनस में लगतार सुधार, सुरक्षा के वातावरण का निर्माण, और निवेश के प्रति सहज माहौल बनाया जाना शामिल है।

जीबीसी-3 में आवास व कमर्शियल प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आए प्रस्तावों में रीटेल कॉम्प्लेक्स, आवासीय व ग्रुप हाउज़िंग, सहकारी आवास समितियाँ व टाउनशिप का निर्माण प्रमुख हैं। यह उप्र सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि इस क्षेत्र का विश्वास निवेश के प्रति बढ़ा है और इसमे आई मंदी दूर होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

जम्मू-कश्मीर: इस साल घाटी में अलग-अलग मुठभेड़ों में 99 आतंकवादी ढेर

इस क्षेत्र के बड़े प्रस्तावों में वन97 कम्यूनिकेशन्स (पेटीएम) का नोएडा में कमर्शियल स्पेस का निर्माण है जिसमे रीटेल के लिए भी स्थान है। रु 504 करोड़ के निवेश के इस प्रस्ताव से 8000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है और यह जुलाई 2024 तक पूरा हो जाएगा।

अन्य प्रस्तावों में शामिल हैं – गोरखपुर में रु 250 करोड़ की लागत से ऐशप्रा लाइफस्पेसेस (पाम एम्पोरियो), जुलाई 2025 तक संभावित, 400 नौकरियां; लखनऊ में रु 225 करोड़ की लागत से अमरावती रेज़िडन्सी प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट, यह जनवरी 2022 से परिचालन में है और इसमे 300 नौकरियां दी जा चुकी हैं; लखनऊ में एएनएस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन प्रोजेक्ट – रु 405 करोड़ का वेलेनसिया काउंटी, जनवरी 2025 तक पूर्ण होने की उम्मीद, 800 नौकरियों का सृजन; रु 400 करोड़ का बेलवेडएर सूटस, जनवरी 2025 तक पूरा होना संभावित, 300 नौकरियों का सृजन; रु 325 करोड़ का व्हिसपरिंग वुड्स, दिसम्बर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जिसमें 200 नौकरियां संभावित हैं।

लखनऊ में ही, रु 250 करोड़ की लागत से बन रहा जीके ऑर्थोसिटी प्राइवेट लिमिटेड, जिसकी दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद और 700 रोजगार संभावित; लखनऊ में रु 200 करोड़ का पारडोस लखनऊ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जुलाई 2022 तक पूरा होने की संभावना है जिसमे 400 नौकरियां मिलेंगी।

ग्रेटर नोएडा में रु 350 कीयह शामिल हैं: बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट जून 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है जिसमे 2100 रोजगार सृजित होंगे। गाज़ियाबाद में उप्पल चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट रु 350 करोड़ से बन रहा है जो मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है और इसमे 300 रोजगार सृजित होंगे।

इस क्षेत्र में अन्य प्रस्ताव हैं: आगरा में – त्रिपुरारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (रु 112 करोड़), गाज़ियाबाद में – आदर्श नगर प्रगतिशील सहकारी आवास समिति लिमिटेड (रु 180 करोड़), अग्रवाल असोसिएटेड प्रोमोटर्स लिमिटेड (रु 125 करोड़), और सरना प्रोजेक्ट्स एलएलपी (रु 30 करोड़), लखनऊ में – एलडिको हाउज़िंग एण्ड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (रु 60 करोड़), एमजे लग्जरीज़ प्राइवेट लिमिटेड (रु 100 करोड़) और शालीमार एजुकेशनल एण्ड चेरटबल ट्रस्ट (रु 80 करोड़)।

सीएम योगी की बढ़ी फैन फॉलोइंग, ट्विटर पर हुए 20.7 मिलियन फॉलोअर

Related Post

CM Yogi

ये धरती हमारी मां है, इसके प्रति हमें अपने दायित्वों का करना होगा सही प्रकार से निर्वहन: सीएम योगी

Posted by - April 10, 2023 0
लखनऊ। एक तरफ विकास आज की आवश्यक्ता है, तो पर्यावरण और प्रकृति के प्रति दायित्वों से भी हम मुक्त नहीं…
Electricity workers strike

बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लिया निर्णय

Posted by - March 19, 2023 0
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) एवं चेयरमैन एम देवराज से वार्ता होने के बाद रविवार दोपहर संघर्ष समिति…
CM Yogi

सीएम योगी बोले- ‘पुण्य फलें-महाकुंभ चलें’ पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by - January 13, 2025 0
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) के पहले दिन ही श्रद्धालुओं को उमड़ने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। पौष पूर्णिमा…
Mukhtar Ansari gang

मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर ,जेलर को मारने की ली थी सुपारी

Posted by - March 4, 2021 0
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज जिले में मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari gang) के दो शूटरों को एसटीएफ ने मुठभेड़…
CM Yogi

राष्ट्र प्रथम ही ध्येय रहा महाराणा प्रताप का: योगी

Posted by - December 4, 2023 0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि महाराणा प्रताप,महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ जैसे ऋषि.मुनि और…