kaushambi crime

कौशांबी में पुलिस कस्टडी से फारार हुआ गैंगरेप का आरोपी

746 0
कौशांबी।  जिले में दलित किशोरी से गैंगरेप के आरोपी का पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, जहां उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह वह प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में बने बाथरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया। गैंगरेप के आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों जिले की पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

जानिए  क्या है पूरा मामला :-

शुक्रवार को सराय अकिल थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ घूमने गई एक किशोरी के साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद किशोरी ने इस मामले की सूचना परिजनों समेत पुलिस को दिया। किशोरी ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ घूमने गई थी, तभी इस दौरान प्रेमी को मना करने के बाद भी जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, तभी वहां तीन अन्य लोग पहुंचे और किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ था फरार आरोपी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन अभियुक्तों की तलाशी में जुटी हुई थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि गैंगरेप का आरोपी गुलशन सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव के पास जंगल में मौजूद है, जहां पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, जिसके बाद आरोपी और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गुलशन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

आरोपी मेडिकल कॉलेज से पुलिस अभिरक्षा में हुआ फरार

पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह आरोपी बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने पर दोनों जिले की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Post

Banana

कश्मीर से लेकर पंजाब तक लोगों का रास आ रही कुशीनगर के केले की मिठास

Posted by - October 8, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) घोषित बुद्ध महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर के केले (Banana)…
CM Yogi

इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग: सीएम योगी

Posted by - January 16, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) को स्पेस डॉकिंग हासिल करने पर बधाई दी।…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…