COVID-19

क्या मुंबई में बढ़ा रहा चौथी लहर का खतरा? 30% से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज

370 0

नई दिल्ली: देश में COVID-19 महामारी की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है, पिछले दिन की तुलना में, मुख्य रूप से सप्ताह के दिनों में परीक्षण में वृद्धि के कारण, मंगलवार को महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में 40% (3,659) की वृद्धि हुई। मुंबई (MUMBAI) के दैनिक टैली ने भी सोमवार को 1,310 से लगभग 30% की वृद्धि दर्ज की, जो मंगलवार को 1,781 हो गई।

दिल्ली के बाद मुंबई में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर 16.9% पर उच्च बनी रही। मुंबई में 15 जून को कोविड की संख्या 4,000 से अधिक हो गई। शहर में दैनिक अस्पताल में भर्ती होने की संख्या पिछले सप्ताह 110 हो गई थी, लेकिन मंगलवार को घटकर 87 हो गई।

मंगलवार को कोविड-19 के 1,781 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। यहां संक्रमण दर 13 फीसदी से ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1,781 नए संक्रमितों में से केवल 87 को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से 17 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मुंबई में कुल 83 मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

पिछले एक हफ्ते से रोजाना औसतन 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस समय देश में 81,000 से ज्यादा मरीज ऐसे हैं जो कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,659 मरीज मिले हैं। जबकि केरल में 2,609, दिल्ली में 1,383, कर्नाटक में 783 और तमिलनाडु में 737 मामले सामने आए हैं।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंडस्ट्री उद्योग का पहला कस्टमाइज्डबल क्रेडिट कार्ड LIT किया लॉन्च

देश में 24 घंटे में मिले नए मरीजों में से 75 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों के हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 81,687 हो गई है। देश के लगभग सभी राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल प्रमुख हॉटस्पॉट बने हुए हैं। चिंता की बात यह भी है कि अब बच्चों में भी संक्रमण बढ़ रहा है।

नागपुर पहुंचे देशमुख का आरोप- मुझे होटल में कैद करके रखा गया था

Related Post

आस्ट्रेलिया ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता, पर्यटकों-छात्रों को करना होगा इंतज़ार

Posted by - October 1, 2021 0
कैनबरा। आस्ट्रेलिया ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है। मीडिया को दिए एक बयान…

सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा, झूठ का पर्दाफाश करें बुद्धिजीवी, सरकार पर भरोसा अच्छी बात नहीं

Posted by - August 28, 2021 0
सरकारी कामों की आलोचना करके सरकार के निशाने पर आने वाले लोगों का पक्ष लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज…
naga saints

हरिद्वार कुंभ 2021 : जूना अखाड़ा के एक हजार नागा संन्यासियों ने ली दीक्षा, खुद का किया श्राद्ध 

Posted by - April 5, 2021 0
हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा (Haridwar Maha Kumbh) में सोमवार को चारों मढ़ियों (चार, सोलह, तेरह और चौदह) में दीक्षित होने…

नारियल पानी के सेवन से सेहत को पहुंच सकती हानि, जानें कैसे

Posted by - June 28, 2019 0
लखनऊ डेस्क। नारियल में विटामिन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम और खनिज पदार्थ जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद हैं।गर्मियों के…