Corona

फिर शुरू कोरोना की चौथी लहर की तबाही, 50 की मौत के साथ नए आकंड़े जारी

520 0

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) की चौथी लहर फिर से तबाही मचाने के लिए तैयार है। इसी बीच सरकार (Government) ने शनिवार को बताया है कि भारत (India) में 3,688 नए कोरोनो वायरस (Corono virus) संक्रमणों की एक दिन में वृद्धि हुई, जिससे Covid-19 मामलों की कुल संख्या 4,30,75,864 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 18,684 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 50 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,803 हो गई।

Corona के नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 883 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि दैनिक सकारात्मकता दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में covid-19 के 2,08,921 नए मामले मिले

Corona से इतने प्रतिशत दर्ज हुई मृत्यु

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,33,377 हो गई है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित खुराक की संख्या 188.89 करोड़ से अधिक हो गई है। भारत के कोविड -19 टैली ने 4 मई को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया। 50 घातक घटनाओं में से 45 केरल से, दो-दो दिल्ली और महाराष्ट्र से और एक उत्तर प्रदेश से सामने आया।

इन राज्यों में बढ़ा Corona

अब तक हुई कुल मौतों में से, महाराष्ट्र से 1,47,842, केरल से 69,011, कर्नाटक से 40,099, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,174, उत्तर प्रदेश से 23,507 और पश्चिम बंगाल से 21,201 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें सहरुग्णता के कारण हुई हैं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलान किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आंकड़ों का राज्यवार वितरण आगे सत्यापन के अधीन है।

बच्चों में नजर आएं ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, कोरोना का हो सकता खतरा

Related Post

कोरोना

भारत के सिर्फ तीन राज्यों से कोरोना संक्रमण के 60.18 फीसदी मामले

Posted by - June 29, 2020 0
नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु की स्थिति भयावह होती जा…
इमरान हाशमी

दिल्ली प्रदूषण: इमरान हाशमी बोले- ‘चेहरे’ की शूटिंग से पहले मुझे एक गैस मास्क मिले

Posted by - November 24, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग…