कानपुर में भारतीय जनता पार्टी से कई सांसद रहे श्याम बिहारी मिश्रा (former mp shyam bihari mishra) का कोरोना से निधन हो गया। मंगलवार सुबह उनके भतीजे हनुमान मिश्रा का भी लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया। आज यानी बुधवार को पूर्व सांसद का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भतीजे की भी हुई मौत
इतना ही नहीं, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे हनुमान स्वरूप मिश्रा की भी कोरोना से मौत हो गई। हनुमान स्वरूप मिश्रा उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री थे। उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था। दोनों भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और कानपुर के भाजपा संगठन के सबसे मजबूत नेताओं में से एक थे। श्याम बिहारी मिश्रा को कानपुर महानगर भाजपा के सबसे बड़े नेता के रूप में देखा जाता था। यहां से वे कई बार सांसद भी रहे हैं। इन दोनों नेताओं के निधन से कानपुर भाजपा नेताओं में शोक की लहर दोड़ गई है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
