AIIMS की नौवीं मंजिल में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

1301 0

राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल की नौवीं मंजिल में आग लग गई है। एम्स में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर 26 फायर टेंडर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

किसी प्रकार की जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के वक्त, 9वीं मंजिल पर कोई था या नहीं। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल की 28 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। उन्होंने कहा कि इमारत की आग को बुझाने का काम जारी है, जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एम्स के कन्वर्जेंस ब्लॉक में आग लगी है। कन्वर्जेंस ब्लॉक की इमारत में ज्यादातर प्रयोगशालाएं और परीक्षा सेक्शन हैं।

Related Post

Anandvardhan

लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका: आनन्दवर्द्धन

Posted by - October 13, 2022 0
देहारादून। अपर मुख्य सचिव  आनन्दवर्द्धन (Anandvardhan) ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं…