Covid-19

Covid-19 के बढ़ रहे आंकड़े, इतने नए संक्रमितों की पुष्टि

465 0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में Covid-19 के अब तक कुल 1159326 मरीज मिले हैं, जिसमें से 1142445 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ मे कल 465 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वहीं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। Covid-19 संक्रमण से एक मौत भी हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2834 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14047 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 13 हजार 2 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.58 प्रतिशत है।

18 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.58 प्रतिशत है। कल प्रदेश भर में हुए 13 हजार 2 सैंपलों की जांच में 465 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

प्रदेश में आज 18 जुलाई को 26 जिला सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर से 01-01, गरियाबंद से 02, बस्तर एवं धमतरी से 04-04, जशपुर से 05, बलरामपुर से 07, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही एवं सूरजपुर से 08-08, कांकेर से 09, रायगढ़ से 12, सरगुजा एवं मुंगेली से 15-15, कोरिया से 16, महासमुंद एवं बिलासपुर से 17-17, बालोद से 18, बेमेतरा से 21, बलौदाबाजार एवं कोरबा से 22-22, जांजगीर-चांपा से 36, राजनांदगांव से 45, रायपुर से 77, दुर्ग से 81 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में 18 साल की हर्षदा गरुड़ ने जीता गोल्ड

Related Post

महाराष्ट्र: महाड में चट्टान खिसकने से 36 लोगों की मौत, मलबे के नीचे 80-90 लोगों के दबे होने की आशंका

Posted by - July 23, 2021 0
महाराष्ट्र में भारी बारिश और नदियों में उफान आने से लोग बुरी तरह फंस गए हैं, इस बीच रायगढ़ जिले…