फारूक अब्दुल्ला ने सवाल किया,”जब भगवान राम सब जगह हैं तो मंदिर अयोध्या में ही क्यों बने?”

845 0

नई दिल्ली। एक तरफ जहाँ रामजन्म भूमि का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है वही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा ये सवाल किया कि जब भगवान राम सर्वव्यापी हैं और पूरी दुनिया के हैं तो उनका मंदिर अयोध्या में ही क्यों बनना चाहिए? न राम को वोटों की जरूरत हैं और न ही खुदा को। चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए। फारूक ने यह बात सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब ‘फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स’ के विमोचन के दौरान कही।

साथ ही फारूक के बयान पर तुरंत जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा, “राम मंदिर अयोध्या में क्यों नहीं बन सकता? हिंदू राम मंदिर अयोध्या में इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि वहां राम का जन्म हुआ था। सवाल यह है कि मंदिर कैसे बनेगा- ताकत के इस्तेमाल या हिंसा या आपसी सहमति या फिर अदालती आदेश से।” हालांकि अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उन्हें मंदिर निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी मायने रखेगा। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने कहा था कि जनवरी के पहले हफ्ते में उपयुक्त बेंच राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले की सुनवाई का शेड्यूल तय करेगी।

इसके अलावा फारूक ने आगे ये सवाल भी किया कि बिहार के सीतामढ़ी में सीता का मंदिर क्यों नहीं बनाया जा रहा? क्या आप लोग सुप्रीम कोर्ट को भी ठंडे पानी में रखना चाहते हैं? क्या देश में सही मायने में लोकतंत्र है? सभी मुस्लिम कह चुके हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। फारूक के मुताबिक- “ये किस तरह की बातें की जा रही हैं, मेरी मां को गाली दी, मेरे बाप को गाली दी। क्या ये प्रधानमंत्री के स्तर की बातें हैं? मैंने कभी भी अपनी मां और पिता को भाषणों में शामिल नहीं किया। देश के प्रधानमंत्री को बड़े स्तर पर सोचना चाहिए।”

साथ ही फारूक ने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, लिहाजा उन्हें केंद्र के हाथ की कठपुतली नहीं होना चाहिए। अगर राज्यपाल यह कहते हैं कि उनके पास फैक्स मशीन नहीं है तो वे कम्युनिकेशन कैसे करते हैं? क्या हमें आसमान से भगवान आकर बताएंगे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी थी। महबूबा मुफ्ती ने दावा किया था कि पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मदद से सरकार बनाने का पत्र राज्यपाल को भेजा था।

कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला कहा कि,” कश्मीर के लोगों के कारण ही आतंकी मारे जा रहे हैं। कश्मीर को भारत से अलग करने में पाकिस्तान को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी। हमें इंटेलिजेंस एजेंसियों के चलते आतंकियों को मारने में कामयाबी नहीं मिल रही बल्कि कश्मीर का आम आदमी आतंकियों से आजिज आ चुका है। लोग ही पुलिस को सूचनाएं दे रहे हैं। “

Related Post

GIS की सफलता में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका: सीएम योगी

Posted by - March 13, 2023 0
गोरखपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को…
UP Budget

UP Budget: 27 हजार करोड़ से सुधरेगा यूपी का स्वास्थ्य, योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई उड़ान

Posted by - February 5, 2024 0
लखनऊ : योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।…
CM Yogi

सीएम योगी ने निर्माणाधीन विंध्य कॉरीडोर के कार्यों का किया निरीक्षण

Posted by - September 24, 2022 0
लखनऊ/मिर्जापुर। दो दिन पहले यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों में मातृशक्ति को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री (CM Yogi) शनिवार…