Facebook friend

फेसबुक फ्रेंड से पत्नी न बढ़ाए नजदीकियां, नहीं तो पति करेगा ये डरावना काम

638 0

आगरा: यूपी के आगरा (Agra) में ताजगंज में ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली 30 वर्षीय फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह के हाथ बांधकर पति ने नीचे फेंक दिया, नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति आकाश गौतम को छोड़कर रितिका अपने फेसबुक फ्रेंड (Facebook friend) विपुल अग्रवाल के साथ पिछले तीन साल से लिव इन में रह रही थी। इस मामले में पुलिस ने पति आकाश गौतम और उसके साथ दो महिलाओं के अलावा रितिका के फेसबुक फ्रेंड (Facebook friend) को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों ने इस घटना की सूचना दी तो थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला की पहचान रितिका के रूप में हुई है, जो अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने दी Pathaan की ट्रीट

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलाएं आईं थी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो महिला को नीचे खून में सना देखा। ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस वारदात में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं सुनीता और सुशीला के साथ पति आकाश गौतम व विपुल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

असम में बाढ़ से सुधर रहे हालात लेकिन 33 लाख से अधिक हुए प्रभावित

 

Related Post

CM Yogi performed a special havan with Jagadguru Shankaracharya

जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ सीएम योगी ने किया विशिष्ट हवन

Posted by - February 13, 2025 0
जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ सीएम योगी गोरखपुर। श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय…