Forest

एकलव्य वन से शुरू होगी विशिष्ट वनों की स्थापना

3 0

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देशन में एक दिन (9 जुलाई) में 37,21,40,925 से अधिक पौधे रोपने वाले यूपी में अब विशिष्ट वनों की स्थापना होगी। राज्य स्तरीय आयोजनों को लेकर वन विभाग ने फाइनल तिथि भी जारी कर दी है। यह कार्यक्रम पूरे वर्षा काल के दौरान चलेगा। अलग-अलग प्रभागों को राज्य स्तर पर मुख्य आयोजन कर अलग-अलग वन स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 18 जुलाई को पीलीभीत से एकलव्य वन (Eklavya Forest) की स्थापना के साथ ही विशिष्ट वनों की श्रृंखला का आगाज होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य स्तरीय सभी आयोजनों को उत्सव के रूप में मनाने का निर्देश दिया है।

राज्य स्तरीय आयोजनों के लिए नोडल अधिकारी नामित

प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत यह आयोजन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उक्त वनों (Forests)  की स्थापना सभी वन प्रभागों में होगी, लेकिन कई कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इनकी जिम्मेदारी संबंधित प्रभागों को सौंप दी गई है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के जोनल/मंडलीय मुख्य वन संरक्षक होंगे।

2025 में भी विशिष्ट पौधरोपण की स्थापना पर योगी सरकार का जोर

हर वर्ष की भांति योगी सरकार का इस वर्ष भी विशिष्ट वाटिका स्थापित करने पर जोर है। 2025 के वर्षा काल में भी विशिष्ट पौधरोपण की स्थापना व संरक्षण को लेकर वन विभाग मुस्तैद है। योगी सरकार ने इस वर्ष शक्ति वन (Shakti Forest) , एकलव्य वन (Eklavaya Forest), ऑक्सी वन (Oxy Forest), त्रिवेणी वन (Triveni Forest), अटल वन (Atal Forest), गोपाल वन (Gopal Forest), एकता वन (Ekta Forest), पवित्र धारा पौधरोपण, भाई-बहन पौधरोपण, शौर्य वन, एक पेड़ गुरु के नाम पौधरोपण के साथ ही अन्य क्रियाकलापों (सहजन भंडारा, औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी से रोपण) पर भी जोर दिया है।

विशिष्ट वन प्रस्तावित तिथि राज्य स्तरीय कार्यक्रम स्थल

👉 एकलव्य वन 18 जुलाई पीलीभीत
👉 ऑक्सी वन 19 जुलाई बरेली
👉 शक्ति वन 21 जुलाई लखनऊ
👉 त्रिवेणी वन 23 जुलाई प्रयागराज
👉 अटल वन 25 जुलाई आगरा
👉 सहजन भंडारा 26 जुलाई समस्त वन प्रभाग
👉 गोपाल वन 27 जुलाई मथुरा
👉 एकता वन 31 जुलाई मेरठ
👉 पवित्र धारा पौधरोपण 4 अगस्त समस्त वन प्रभाग
👉 औद्योगिक इकाइयों द्वारा पौधरोपण
(संकल्प गोष्ठी व पौधरोपण) – 6 अगस्त कानपुर
7 अगस्त बरेली
8 अगस्त मेरठ
👉 भाई-बहन पौधरोपण 9 अगस्त समस्त वन प्रभाग
(रक्षाबंधन वाटिका)
👉 शौर्य/सिंदूर वन 15 अगस्त लखनऊ
👉 एक पेड़ गुरु के नाम 5 सितंबर समस्त वन प्रभाग

Related Post

UP International Trade Show

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एनर्जी सेक्टर पर भी होगा विशेष तौर पर फोकस

Posted by - September 6, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार सितंबर महीने में दो प्रमुख आयोजन करने…

विंध्यवासियों के लिए खास होगा जून माह, कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी

Posted by - June 12, 2021 0
जून का महीना विंध्यवासियों (Vindhyas) के लिए बेहद खास होगा। 20 जून के बाद किसी भी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
रोहित शेखर

रोहित शेखर मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

Posted by - April 19, 2019 0
नई दिल्ली। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत का…