Economic Survey 2020

Economic Survey 2020: GDP ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का जताया भरोसा

865 0

नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 (Economic Survey 2020) पेश कर दिया है। यह नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का दूसरा इकोनॉमिक सर्वे है। इसी के साथ अर्थव्‍यवस्‍था की डांवाडोल स्थिति के बीच शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। इसमें उन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 फीसदी रहने का भरोसा जताया है। बता दें कि फिलहाल वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5 फीसदी है। वहीं, इससे पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान 6.8 फीसदी था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अपने अभिभाषण में उन्होंने आतंकवाद, राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नागरिकता कानून, अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने सहित कई मुद्दों पर बात की। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि इससे कश्मीर के लोगों को वही अधिकार मिले हैं, जो पूरे देश को मिलते हैं। इससे कश्मीर का विकास होगा। उन्‍होंने पीएम-किसान योजना का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि तीन तलाक कानून, उपभोक्ता कानून, चिटफंड कानून, बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सजा का कानून बनाया गया।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना

राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है, मेरी सरकार मेक इन इंडिया को आगे बढ़ा रही है। मैं भारतीयों से अपील करूंगा कि वो स्थानीय सामान खरीदें। सीधे खातों में पैसे ट्रांसफर कर सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि लाभार्थियों तक पहुंचाई। लीकेज रुकने से सरकार ने 1.70 लाख हजार करोड़ से अधिक रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए गए हैं। वहीं, उन्‍होंने कहा कि आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है। स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हजार नए स्टार्ट अप्स को मान्यता दी जा चुकी है। इस दौरान उन्‍होंने विरोध के नाम पर हिंसा की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा समाज को कमजोर बनाती है।

पीएम मोदी बोले-संसद में सरकार विपक्ष से हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार 

पीएम ने कहा कि सत्र में लोगों के सशक्‍तीकरण पर हो चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण और वित्‍त मंत्री के आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने से पहले कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है। यह दशक का भी पहला ही सत्र है। हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार की जाए। यह सत्र आर्थिक नीतियों पर केंद्रित होगा। हमारा जोर रहेगा कि वैश्विक परिस्थितियों में भारत के हर नागरिक को फायदा मिले। मैं चाहता हूं कि इस सत्र में लोगों के सशक्‍तीकरण पर सकारात्‍मक चर्चा हो। मैं यह भी चाहता हूं कि बजट सत्र में आर्थिक मसलों पर चर्चा हो।

Related Post

Jagroop

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे जगरूप और मनप्रीत मुठभेड़ में ढेर, देखें वीडियो

Posted by - July 20, 2022 0
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के शूटर्स जगरूप (Jagroop) उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू को पंजाब पुलिस ने…
Anand Bardhan

प्रत्येक न्याय पंचायत के पात्र नागरिक को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त किया जाए: मुख्य सचिव

Posted by - December 16, 2025 0
देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने मंगलवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से…
S Jayshankar on Chabahar Day

वाणिज्यिक ही नहीं, मानवता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है चाबहार पोर्ट : एस जयशंकर

Posted by - March 4, 2021 0
नई दिल्ली। भारत ने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) समन्वय परिषद की बैठक में सदस्य देश…