Earthquake

शिमला में भूकंप के झटके

456 0

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शिमला में कुछ सैकण्ड के लिए भूकंप के झटके लगे।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र शिमला में 31.29 अक्षांश और 77.73 देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप से जान-माल को किसी तरह नुकसान नहीं पहुंचा है।

प्रदेश में 15 घंटों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं। बीती रात करीब 10 बजे मंडी जिला में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।

तीनों कृषि कानूनों वापस लेने को हरी झंडी

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते 15 नवम्बर को चम्बा जिला में भी इतनी ही तीव्रता के भूकम्प के झटके लगे थे। इससे पहले नोै नवम्बर को किन्नौर में 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था।

25 अक्टूबर को राजधानी शिमला में 2.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। हिमाचल प्रदेश भूकम्प के लिहाज से अतिसम्वेदनशील जोन चार व जोन पांच में सम्मिलित है। वर्ष 1905 में आये प्रदेश के कांगड़ा-चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकम्प में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Related Post

CM Nayab Singh

सीएम सैनी ने टीजीटी-पंजाबी के 104 व ग्रुप-डी के 3878 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Posted by - August 13, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) ने मंगलवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से…
CM Vishnu dev Sai

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

Posted by - July 15, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu dev Sai) से आज साेमवार काे उनके निवास कार्यालय में एसबीआई के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़…