Harshvardhan Singh

पिछले 2-3 महीनों के मुकाबले रिकवरी रेट घटा : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

627 0

ऩई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर बताया कि देश में सिर्फ कोविड-19 मरीजों के लिए 15,540 अस्पताल हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर लगातार नीचे आ रही है और अभी यह 1.28 फीसदी है। कोविड-19 पर मंत्रियों के उच्चस्तरीय समूह की 24वीं बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अभी देश में 0.46 फीसदी सक्रिय गंभीर मरीज हैं जो वेंटिलेटर पर हैं, 2.31 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं और 4.51 फीसदी मरीज ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर हैं।

स्वास्थ्य मंत्री (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि हमारी पिछली बैठक के दौरान देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 1,53,847 थी और आज यह 1,67,642 हो चुकी है। उस वक्त एक दिन में 123 लोगों की मौत हुई थी और आज संक्रमण से 780 और लोगों ने जान गंवाई है. उन्होंने कहा, “देश में अब तक देश में 1,19,13,292 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 2-3 महीनों में हमारी रिकवरी रेट 96-97 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो अब 91.22 फीसदी पर आ गई है।”

डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 149 जिलों में कोरोना संक्रमण के कोई मामले नहीं आए हैं, पिछले 14 दिनों में 8 जिलों में, पिछले 21 दिनों में 3 जिलों में और पिछले 28 दिनों में 63 जिलों में कोई नए केस नहीं दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अब तक 9,43,34,262 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटे में देश भर में 36,91,511 डोज लगाई गई। पिछले सप्ताह हमने एक दिन में 43 लाख वैक्सीन की डोज लगाई थी, जो शायद दुनिया में लगाई गई सबसे ज्यादा संख्या है।”

उन्होंने बताया कि अब तक 84 देशों को 6.45 करोड़ वैक्सीन को डोज दी गई है, जिसमें 44 देशों को 1.05 करोड़ गिफ्ट के रूप में दी गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “अब तक 89 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज और 54 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं अब तक 98 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 45 लाख को दूसरी डोज दी गई है।”

भारत में रिकॉर्ड नए केस सामने आए

देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई. ये एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 780 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई. 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 30 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और इसके साथ ही कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9,79,608 हो गई, जो कुल मामलों का 7.5 फीसदी है।

Related Post

Case filed against two people for spreading corona

फिरोजाबाद जिला अस्पताल में नमाज अदा करने वाले 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Posted by - April 6, 2020 0
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड़ में भर्ती लोगों द्वारा खुले में नमाज अदा करने को…
अनिल कपूर

सोशल मीडिया पर मिस्टर इंडिया अनिल कपूर ने अपनी लवस्टोरी का किया खुलासा

Posted by - May 19, 2020 0
मुंबई । बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर ने अपने प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर अपनी लवस्टोरी शेयर की…