Airport

महंगाई की मार : वैक्सीनेशन बढ़ने के साथ ही महंगी हुई हवाई यात्रा

837 0

ऩई दिल्ली। देश में घरेलू विमानों का किराया (Domestic Flight Ticket Rates) 30 फीसदी तक बढ़ गया है। देश में जैसे-जैसे वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ रही है, यात्रा सामान्य स्तर पर आती जा रही है। हाल ही में सरकार ने अलग-अलग रूट के लिए तय किए गए हवाई किराए का प्राइस बैंड भी बढ़ा दिया था। वहीं एयरलाइन कंपनियों पर प्री-कोविड लेवल के मुकाबले अधिकतम 80 फीसदी क्षमता की सीमा को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

सरकार के आदेश के अनुसार अब आपको घरेलू विमानों में यात्रा (Domestic Flight Ticket Rates)  करने पर जेब ज्यादा ढीली करनी होंगी। एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। नए प्राइस बैंड के मुताबिक दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनोमी क्लास में एक ओर का किराया 3,900-13,000 रुपये के रेंज में होगा। पहले यह 3,500-10,000 रुपये के रेंज में था। हालांकि इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क (घरेलू मार्ग पर 150 रुपये) और GST शामिल नहीं हैं।

फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद शेयर बाजार गुलजार, 495 अंक चढ़ा सेंसेक्स

बता दें कि मई 2020 में उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानों (Domestic Flight Ticket Rates)  को सात श्रेणियों में बांट दिया था। इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट की यात्रा अवधि के आधार पर किराए तय किए गए थे।

आइए जानते हैं कि टिकट की कीमत कितनी है:-

40 मिनट उड़ान की अवधि 

टिकट की पुरानी कीमत 2000 से 6000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2200 से 7800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से चंडीगढ़, गोवा से मुंबई, मंगलूरू से बंगलूरू और श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

40-60 मिनट उड़ान की अवधि 

 टिकट की पुरानी कीमत 2500-7500 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 2800 से 9800 रुपये तक हो गई है। इस सूची में अहमदाबाद से भोपाल, लेह से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली से श्रीनगर जैसी उड़ाने आती हैं।

60- 90 मिनट उड़ान की अवधि 

टिकट की पुरानी कीमत 3000 से 9000 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3300 से 11700 रुपये तक हो गई है। इस सूची में बंगलूरू से मुंबई,  कोलकाता से लखनऊ, पटना से दिल्ली और चेन्नई से कोलकाता जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

90-120 मिनट उड़ान की अवधि 

टिकट की पुरानी कीमत 3500 से 10 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 3900 से 13 हजार रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई और जयपुर से वाराणसी वाली उड़ाने आती हैं।

120-150 मिनट उड़ान की अवधि 

टिकट की पुरानी कीमत 4500 से 13 हजार रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 5000 हजार से 16,900 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से बंगलूरू, गुवाहाटी से दिल्ली, जयपुर से बंगलूरू और गोवा से दिल्ली जैसी उड़ाने आती हैं।

150-180 मिनट उड़ान की अवधि 

टिकट की पुरानी कीमत 5500 से15700 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 6100 से 20,400 रुपये तक हो गई है। इस सूची में दिल्ली से कोच्चि, मुंबई से गुवाहाटी, मुंबई से श्रीनगर, चेन्नई से गुवाहाटी जाने वाली उड़ाने शामिल हैं।

180-210 मिनट उड़ान की अवधि  

टिकट की पुरानी कीमत 6500 से 18600 रुपये तक थी। लेकिन अब यह कीमत बढ़कर 7200 से 24,200 रुपये तक हो गई है। इस सूची में कोयंबटूर से दिल्ली, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की उड़ाने शामिल हैं।

Related Post

दिल्ली में सबसे ज्यादा हुए सड़क हादसे, एनसीआरबी के आकंड़ों से हुआ खुलासा

Posted by - October 30, 2021 0
नई दिल्ली। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों की ताजा रिपोर्ट के आकंड़ों के मुताबिक, सड़क हादसों में मौत होने के मामले…
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘इनोवेशन बैंक’ का रखा प्रस्ताव

Posted by - June 18, 2022 0
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुनियादी ढांचे के विकास…
virat kohli emotional post

देखिए एमएस धोनी और सुरेश रैना के सन्यास पर कोहली ने किया यह पोस्ट

Posted by - August 16, 2020 0
नई दिल्‍ली। भारत को अपनी कप्‍तानी में दो बार विश्‍व विजेता बनाने वाले एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा…