भगवान को भोग लगाते समय न करें ये गलती

99 0

>> भगवान (God)  को प्रसाद (Prasad) अर्पित करते समय कभी भी तेल और मिर्च का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्हें घी का भोग ही लगाया जाता है. भगवान सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं. वहीं तेल-मिर्ची राजसी भोजन में गिना जाता है.

>> भगवान विष्णु और उनके सभी अवतारों की पूजा करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें . उनको भोग लगाते समय प्रसाद में तुलसी जरूर डालें, क्योंकि भगवान विष्णु और उनके अवतार बिना तुलसी के भोग ग्रहण नहीं करते.

>> जब भी भगवान को भोग लगाएं उनके सामने से प्रसाद को तुरंत ना हटाएं. भगवान को भोग लगाने के पश्चात सभी लोग उनके सामने से कुछ देर के लिए हट जाएं और थोड़ी देर बाद भगवान को प्रणाम करते हुए उस प्रसाद को हटा सकते हैं.

>> भगवान शिव और गणेश की पूजा के समय उनको लगाए गए भोग में तुलसी अर्पित नहीं की जाती. भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है. वहीं भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं.

>> भगवान को पका हुआ भोजन अर्पित करें, तो पूजा के बाद उसका कुछ हिस्सा निकाल कर गाय को खिलाएं और फिर खुद भी उस प्रसाद को ग्रहण करें.

Related Post

लहसुन

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही इन समस्याओं में खाली पेट लहसुन खाना बेहद लाभकारी

Posted by - February 24, 2020 0
हेल्थ डेस्क। मसालेदार खाने में बिना लहसुन के ही स्वाद की उम्मीद करना बेकार हैं, ये बात जहां तक खाना…