DM Savin Bansal inspected the green building.

डीएम ने ग्रीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया, धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार

3 0

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) ने हरिद्वार रोड स्थित स्मार्ट सिटी लि0 परियोजना अन्तर्गत निर्माणाधीन ग्रीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रीन बिल्डिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों को निर्धारित समयसीमा जून 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने (Savin Bansal) चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रीन बिल्डिंग मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेेक्ट पर इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नही होगी। उन्होंने निर्माण स्थल पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं, सामग्री, श्रमिकों की संख्या एवं कार्य गति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने पाया कि कार्य में अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अगले 06 माह के भीतर पूरी परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समयसीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता, पर्यावरण अनुकूल तकनीक एवं सुरक्षा मानकों का विशेष रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने कार्यदायी संस्था सीपीडब्लूडी के अधिकारियों से वर्तमान में कार्यरत श्रमिकों की संख्या पूछने पर बताया कि वर्तमान में 140 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने लेबर चार्ट के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि 300 लेबर होनी चाहिए जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने लेबर बढाते हुए 3 शिफ्ट में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्ट चार्ट (प्रोग्राम इवैल्यएशन एंड रिव्यू टेक्नीक) बनाने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी (Savin Bansal) ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से लेबर प्लान, मटिरियल प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मटीरियल टैस्टिंग लैब की जानकारी लेने पर मुख्य अभियंता सीपीडब्लूडी ने बताया कि 90 प्रतिशत् टैस्टिंग साईट पर अवस्थित टैस्टिंग लैब से तथा 10 प्रतिशत् बाहर से कराये जाते है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह थर्ड पार्टी गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह, मुख्य अभियंता सीपीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी लि0 कृष्णा चमोला सहित कार्यदायी संस्था सीपीडब्लूडी के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Rahul Gandhi

महाराष्ट्र की तरह ही बिहार चुनाव में भी वोट चुराने की कोशिश कर रही है भाजपा: राहुल

Posted by - July 9, 2025 0
महाराष्ट्र की तरह बिहार में धांधली कर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: राहुल पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)…
CM Bhajan Lal

एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्णपरियोजना : मुख्यमंत्री

Posted by - January 10, 2025 0
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) शुक्रवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पचपदरा में एचपीसीएल…