disha patni

‘रसोड़े में कौन था?’ पर दिशा पाटनी ने बनाया डॉग्स संग यह मजेदार वीडियो

1177 0

टीवी के पॉप्युलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन को म्यूजिकल ट्विस्ट देते हुए यशराज मुखते ने मैशअप सॉन्ग बना दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो की पॉप्युलैरिटी का आलम यह रहा कि लोगों की जुबां पर ‘खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया, चढ़ा दिया’ लाइन चढ़ गई है। अब दिशा पाटनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने डॉग्स से यह पूछती नजर आ रही हैं कि रसोड़े में कौन था।

देखे एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने उम्र को लेकर मजाक बना रहे यूजर्स को लगाई जमकर फटकार

बेला और गोकू, दिशा पाटनी के दो पेट्स हैं। यह वीडियो बॉलीवुड सेलेब्स में भूमी पेडनेकर और कार्तिक आर्यन समेत कई लोगों को पसंद आ रहा है। हाल ही में यह मैशअप वीडियो बनाने वाले यशराज मुखते ने इंटरव्यू में कोकिलाबेन, राशी और गोपी बहू के सीन को मजेदार बनाने वाले वीडियो को लेकर खुलकर चर्चा की। इतनी ही नहीं उन्होंने बताया कि शो में ‘कोकिलाबेन’ का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस रूपल पटेल ने उन्हें फोन भी किया।

https://www.instagram.com/p/CEgg7BnAEhd/?utm_source=ig_web_copy_link

यशराज ने वीडियो को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को लेकर कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसा हुआ है। मुझे सबसे अच्छा तब लगा,जब रूपल पटेल (कोकिलाबेन) ने फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो बहुत पसंद आया कि उन्हें फोन करना ही पड़ा। उन्होंने मुझे करीब 10 मिनट तक बात की। मेरा दिन बन गया।’

अंकिता लोखंडे ने महिला सशक्तिकरण पर रिया चक्रवर्ती को निशाना साधते हुए कही यह बात

इस वीडियो को बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं किसी और के लिए एक गाना बना रहा था। लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी सोचा नहीं था। तभी मैंने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखा और इसमें कुछ बीट्स को जोड़ा, सिर्फ मनोरंजन के लिए। मैंने इसके वायरल होने की कभी उम्मीद नहीं की थी।’

Related Post

सुषमा स्वराज निधन: अनाड़ी सियासत दान कहकर सीने से लगा लेती थीं मुझे – धर्मेंद्र

Posted by - August 7, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 67 साल की उम्र में निधन हो गया। सुषमा स्वराज के निधन से…

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आयुष्मान-विक्की सहित इनको मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Posted by - August 9, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. फिल्म ‘अंधाधुन’ ने बेस्ट हिंदी फिल्म सहित तीन अवॉर्ड जीते है…