लोकसभा चुनाव

हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने किया प्रचार, कहा – पत्नी के हर कदम में उनके साथ हूं

890 0

मथुरा। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी एक बार फिर चर्चा में हैं अब इनके प्रचार के लिए मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र सामने आए हैं। उन्होंने रविवार यानी आज यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए प्रचार किया। धर्मेंद्र ने लोगों को अपने बचपन की कहानी सुनाई और देशभक्ति तथा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस पार्टी ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की

आपको बता दें हेमा इसके पहले भी मथुरा में अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में रही हैं. पिछले दिनों हेमा मालिना चुनाव प्रचार के लिए मथुरा के गोवर्धन इलाके में गईं और वहां खेत में जाकर पहले गेहूं काटा और इसके बाद बालियों को अपने हाथ से उठाकर दूसरी जगह रखा। उसे बाद वो ट्रैक्टर चलाते हुए भी नजर आईं।

ये भी पढ़े :-कांग्रेस की न्याय योजना के 72 हजार रुपये का कैसे मिलेगा फायदा ? डायल करें ये नंबर 

जानकारी के मुताबिक भाजपा ने एक बार फिर हेमा मालिनी को टिकट दिया है, तो कांग्रेस ने महेश पाठक, राष्ट्रीय लोक दल ने कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। इनके अलावा 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे है। मथुरा में दूसरे चरण में यानी 18 अप्रैल, गुरुवार को मतदान होगा।

Related Post

अराजनीतिक रह कर PM को देंगे जवाब, घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे BJP की असलियत- किसान नेता

Posted by - July 10, 2021 0
कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच पिछले सात महीनों से तनातनी जारी है। दोनों पक्ष अपने…