Board Exam

यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने किया ऐलान

1390 0

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम (UP Board Examination Program) का डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को ऐलान कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संयुक्त रूप से 24 अप्रैल से शुरू होगी और 10 वीं की परीक्षा 10 मई तक चलेगी। जबकि 12 वीं की परीक्षा 12 मई तक चलेगी। इस बार 2021 की परीक्षा में हाईस्कूल परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,09,501 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे ।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें एक साथ दिनांक 24 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न हुई थी।

राजीव कपूर का नहीं होगा चौथा, नीतू कपूर ने बताई ये वजह

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकायें कुल 29,94,312 एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 14.73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकायें कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये हैं। दानों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकायें कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग व उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।

Related Post

Nayab Singh Saini

हरियाणा के ओबीसी समाज के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह ने खोला घोषणाओं का पिटारा

Posted by - June 23, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा में ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए आज मुख्यमंत्री…

ईडी के सामने पेश होने से सीएम ममता की बहु ने किया इंकार, कहा- नहीं आ सकते दिल्ली

Posted by - September 1, 2021 0
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने ईडी के सामने पेश होने…
amit shah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शुभेंदु के पक्ष में रोड शो करते हुए अमित शाह

Posted by - March 30, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस चरण में नंदीग्राम हॉट…