AK Sharma

उप्र में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाये: एके शर्मा

54 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2070 तक नेट जीरो एमीशन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ाने का कार्य कर रही है। इससे जहं भारतीय संस्कृति के मूलमंत्र प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन को बल मिलेगा, वहीं पेरिस सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी का पूरी दुनिया से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में जाने का आवह्नान करने से भारत की प्रतिबद्धता भी जगजाहिर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा की मांग बढ़ रही है। इस दृष्टि से भी ऊर्जा के परम्परागत स्रोतों से भी उत्पादन करना आवश्यक हो गया है। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से बचने के लिए भी ऊर्जा उत्पादन के नये स्रोतों पर कार्य करना जरूरी है।

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma)  आज होटल क्लार्क अवध में उ0प्र0 सरकार और एम्बेसी आफ जापान के मध्य इन्टैक्शन ऑन इमर्जिंग ऑन अपारच्यूनिटी विषय पर आयोजित कार्यशाला में रिन्यूएबल एनर्जी और ईवी सेक्टर सेशन को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत में जापान के राजदूत मि0 हिरोशी सुजुकी और जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने तथा उद्योग लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनायें हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने निवेशकों को सहूलियतें देने के लिए सौर ऊर्जा और बायो एनर्जी नीति बनाई है। हाइड्रो एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भी नीति लाई जा रही। बायो फ्यूल और एनर्जी स्टोरेज नीति पर भी कार्य हो रहा है। इन सभी प्रयासों से जहां थर्मल पावर के उत्पादन में कोयले पर निर्भरता में कमी आयेगी, वहीं कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। साथ ही हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने से हमारी आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

AK Sharma

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने मि0 सुजुकी और जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को यह भी आश्वासन दिया कि सोलर प्लांट से जो भी ऊर्जा का उत्पादन किया जायेगा उसे प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए खरीदा जायेगा। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सौर ऊर्जा के उत्पादन में लगने वाले उपकरणों, सेल और प्लेटों का भी यहां पर उत्पादन करने में सहयोग प्रदान करें। जिससे कि विदेशों से इन्हें न मंगाना पड़े। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 25 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य है। सरकार प्रथम चरण में 04 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए बिड ला रही। द्वितीय चरण में 03 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए बिड लाई जायेगी।

सतत ग्रामीण विकास को पारिस्थितिकी अनुकूल प्रौद्योगिकी जरूरी: सीएम योगी

उन्होंने (AK Sharma)  कहा कि यहां घरेलू उपभोक्ता विद्युत का सबसे बड़ा उपभोगकर्ता है। इनकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूफ टॉप को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा किसानों के लिए इस वर्ष 01 अप्रैल, 2023 से बिजली मुफ्त दी जा रही। बिजली की कमी को पूरा करने के लिए कृषक फीडरों का भी सोलराइजेशन किया जा रहा है। भारत सरकार की मदद से किसानों को सब्सिडी में सोलर पम्प कनेक्शन भी दिये जा रहे हैं। सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने से प्रदेश को प्रतिवर्ष 01 लाख करोड़ रूपये तथा प्रतिदिन 46 करोड़ रूपये से अधिक की हो रही हानि को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विगत 03 से 04 वर्षों में प्रदेश के सुदूर गंवों, मजरों और घाटों में बिजली पहुंचाने से बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई और यह जहां पहले 18 हजार से 19 हजार मेगावाट होती थी। इस वर्ष 28 हजार मेगावाट से भी अधिक की मांग तक पहुंच गई। आने वाले समय में इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी होगी, जिसको सौर ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से पूरा किया जायेगा।

AK Sharma

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सुविधा की दृष्टि से इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने पर बल दिया जा रहा है। इसके लिए भी आधारभूत ढ़ांचा तैयार किया जाना है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन, एनर्जी स्टोरेज बनाये जाने हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी आदि के निर्माण में भी निवेश की जरूरत है। इससे नगरों में बढ़ रहे प्रदूषणों से मुक्ति मिलेगी और लोगों को रहने के लिए स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

जापान के राजदूत मि0 हिरोशी सुजुकी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को लेकर जापानी कम्पनियों की रूचि से अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि, भविष्य में जापानी कम्पनियॉ इस क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभायेंगी। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भी निवेश करने के लिए इच्छुक और उत्साहित हैं। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत महेश कुमार गुप्ता ने सौर ऊर्जा नीति और बायो एनर्जी पॉलिसी के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी और उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन को बहुत प्रोत्साहित कर रही है। सेमिनार में नेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला, ओएमसी पावर लि0 के सीईओ रोहित चन्द्रा, फिक्की और जापानी कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Post

पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शेयर ये फोटो, लिखा ‘हिंदुस्‍तान जिंदाबाद था,है और रहेगा’

Posted by - April 28, 2019 0
नई दिल्ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद फिल्म अभिनेता सनी देओल अब गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन…
CM Yogi

वन अर्थ-वन फैमली-वन फ्यूचर भाव की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी G20 समिट: योगी

Posted by - September 10, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ”वसुधैव कुटुंबकम्” दर्शन को…
CM Yogi

वृहत्तर भारत के कंकड़-कंकड़ में भगवान शंकर: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - July 24, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि वृहत्तर भारत में उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से…