ऑल इन वन खीर

आधा घंटे के अंदर ही बनाए स्वादिष्ट और लुभावना ऑल इन वन खीर

1328 0

लाइफस्टाइल डेस्क। हम सभी हर रोज मौसम के हिसाब से कुछ नया बनाने और खाने के बारे में जरूर सोचते हैं। इस नए-नए पकवान से पूरे परिवार का माहौल बदल जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ नया बताने जा रहे हैं।

इस नयी रेसिपी का नाम ऑल इन वन खीर है। जो खाने के साथ ही साथ देखने में भी काफी लुभावना होता हैं। इस खीर को बनाने में मुश्किल से आधा घंटे का समय लगेगा। तो चलिये बिना किसी बात के देर किए जान लेते हैं इस खीर की रेसिपी……

सामग्री

01 लीटर दूध क्रीम वाला

1/2 कप चीनी

01 उबली हुई शकरकंद

1/2 कप मखाने का चूरा

02 चम्मच चावल का आटा

02 चम्मच भीगा हुआ साबुदाना

8-9 धागे केसर के

मंच से गिरे लोग और लड़की का डांस रहा जारी, Viral Video पर लोगों का देखें रिएक्शन

02 चुटकी इलायची पाउडर

सजाने के लिए चेरी

इच्छानुसार बारीक कटे हुए मेवे

बनाने की विधि

दूध को उबलने के लिए रख दें। दूध जब उबलने लगे तो उसमें केसर के धागे, चावल का आटा व भीगा हुआ साबुदाना डालकर पकाएं। जब साबुदाना गल जाए तो उसमें उबली हुई शकरकंद और मखाने का चूरा डालकर दो मिनट पकाएं।

अब उसमें चीनी व बारीक कटे हुए मेवे को डाल दें। फिर कुछ देर चलाएं। फिर इलायची पाउडर डालकर चलाएं। अब आपकी ऑल इन वन खीर तैयार है इसे बर्तन में निकाले और चेरी से सजावट कर परोसें।

Related Post

न्यूज चैनलों को एडवाइजरी जारी

Ayodhya Verdict : सूचना और प्रसारण मंत्रालय न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी

Posted by - November 9, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। इसके बाद सूचना और…