दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका टली, अचानक छुट्टी पर गए जज

430 0

दिल्ली हिंसा मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी व JNU के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद की जमानत याचिका 23 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है। इससे पहले 7 अगस्त को उमर खालिद की याचिका पर सुनवाई टल गई थी। जानकारी के मताबिक जज के अचानक छुट्टी पर जाने के कारण उमर खालिद की जमानत याचिका टल गई है। बात दें कि उमर दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी है, दिल्ली पुलिस द्वारा उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है और UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोप के मुताबिक खालिद ने लोगों को भड़काऊ भाषणों के जरिए दंगे कि लए उकसाया है।इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उमर कालि की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपना जवाब दाखिल किया था।  खालिद की जमानत याचिका के जवाब में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने कहा था कि अभियोजन पक्ष मामले में दायर चार्जशीट के हवाले से अदालत में आरोप के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामाल दिखाएगा।  पुलिस ने याचिक का विरोध करते हुए कहा था कि यह मामला एक बड़ी साजिश से संबंधित है।

काबुल एयर लिफ्ट: हवाई फायरिंग के बीच काबुल से ऐसे भारत लाए गए 120 लोग

उमर खालिद पर अन्य भी कई आरोप लगे हैं, जैसे नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनों में खालिद ने राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों पर हिस्सा लिया था और खालिद पर इस दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।  आरोप के मुताबिक खालिद ने लोगों के भड़काऊ भाषणों के जरिए दंगे कि लए उकसाया है।

Related Post

ARMY CHIEF

आर्मी चीफ नरवणे ने किया बंगबंधु म्यूजियम का दौरा, बांग्लादेश के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 9, 2021 0
बांग्लादेश। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army chief Gen MM Naravane) ने शुक्रवार को बंगबंधु स्मृति संग्रहालय (Bangabandhu…
CM Bhajanlal Sharma

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश का मिजाज बदला है: मुख्यमंत्री भजनलाल

Posted by - April 3, 2024 0
कोटा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मिजाज बदला है। पहले…