इमरान हाशमी

दिल्ली प्रदूषण: इमरान हाशमी बोले- ‘चेहरे’ की शूटिंग से पहले मुझे एक गैस मास्क मिले

1033 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग अब जल्द खत्म होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग का आखिरी फेज बचा है। जिसकी शूटिंग का एक फेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शूट है और इससे पहले ही इमरान हाशमी ने दिल्ली के प्रदूषण का जिक्र किया है। इमरान हाशमी से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/B5KhJV7D9Ve/?utm_source=ig_web_copy_link

दिल्ली में प्रदूषण के चलते बॉलीवुड स्टार्स को फिल्म की शूटिंग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस परेशानी का जिक्र कर चुके हैं। इसी क्रम में इमरान हाशमी ने दिल्ली आने से कुछ समय पहले एक ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है। इमरान ने प्लेन की एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है और फिल्म शूटिंग की जानकारी देते हुए प्रदूषण की बात कही है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को देश की चिंता है, वोट की चिंता नहीं

उन्होंने फोटो के साथ लिखा- ‘फिल्म चेहरे का लास्ट शेड्यूल: दिल्ली, पोलैंड। मुझे एक गैस मास्क चाहिए और एक थिक नॉर्थ फेस जैकेट’। बता दें कि दिल्ली में शूटिंग के बाद फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल पोलैंड में है। शूटिंग से पहले ही एक्टर ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है। इससे पहले जब प्रियंका चोपड़ा दिल्ली आई थीं तो उन्होंने भी मास्क के साथ एक फोटो पोस्ट की थी और प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की थी। इसके अलावा कई एक्टर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

बता दें कि फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रिया चक्रवर्ती, अनु कपूर अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म की एक हीरोइन को लेकर अभी भी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले फिल्म में कृति खरबंदा को कास्ट किया गया था, लेकिन अब वो फिल्म से बाहर हो गई हैं और उनके स्थान पर नहीं हीरोइन की तलाश जारी है।

Related Post

राहुल गांधी

भाई को भाई से लड़ाकर नहीं हो सकता है देश का विकास : राहुल गांधी

Posted by - December 27, 2019 0
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर मे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया। इस…
Arvind kejriwal

दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 5000 कोविड बेड बढ़ाने के लिए केंद्र से मांगी मदद

Posted by - April 12, 2021 0
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) ने कहा कि कोरोना के जंग में हमारा सहयोग करने के लिए कोविड…