कर्फ्यू तोड़ना पड़ा भारी

कर्फ्यू तोड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने मुर्गा बनवाकर करवाई उठक-बैठक, VIDEO वायरल

796 0

नई दिल्ली। कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग अपने घरों में रहकर इससे बचाव कर सकें। इसको लेकर लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कई लोग अभी भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं। अब पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपना लिया है, जिसका नज़ारा महाराष्ट्र में दिखा है। यहां पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों को मुर्गा बना दिया और उठक-बैठक भी करवाई है।

पुलिस की ओर से लोगों को बताया गया कि वे घर से बाहर न निकलें और घरों में ही रहें

महाराष्ट्र के नागपुर से मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर बाहर आए लोगों को मुर्गा बनाया। इसके बाद इन सभी से उठक बैठक करवाई है। पुलिस की ओर से लोगों को बताया गया कि वे घर से बाहर न निकलें और घरों में ही रहें। बता दें कि सोमवार को लॉकडाउन सफल न हो पाने के कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को भी लोग इसका उल्लंघन करते हुए नज़र आए।

कोरोना की तबाही से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए सिर्फ दो घंटे सो रही ये साइंटिस्ट

दिल्ली में करीब 1000 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी 500 से अधिक केस दर्ज कर

सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं दिखे। जिसके बाद पुलिस को उनपर एक्शन लेना पड़ा है। दिल्ली में करीब 1000 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी 500 से अधिक केस दर्ज कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार दोपहर तक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 517 तक पहुंच गई है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक इस वायरस की वजह से 10 मौतें हुई हैं।

कोरोना वायरस के मसले पर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे

कोरोना वायरस के मसले पर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम लॉकडाउन के दौरान दिख रही लापरवाही पर कड़ा संदेश दे सकते हैं।

Related Post

DM Savin Bansal reached the disaster affected areas

आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा

Posted by - September 16, 2025 0
देहरादून : जिलाधिकार सविन बंसल (Savin Bansal) ने देहरादून शहर के मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाडा, कार्लीगाड आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में…
CM Dhami

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर

Posted by - October 2, 2024 0
देहरादून। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर है। इसके साथ…