Ashok Dinda

बंगाल चुनाव : भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा को मिली Y प्लस सुरक्षा

801 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले की मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि दो दिन पहले मोयना में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी कार के सीटे टूट गए थे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मदीवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा (Ashok Dinda) को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। डिंडा पूर्वी मेदिनीपुर जिले की मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। दो दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला हुआ था।

डिंडा (Ashok Dinda) पर हमले के बाद उन्हें वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई। अब उनकी सुरक्षा में 20 सीआरपीएफ जवान तैनात रहेंगे।

गौरतलब है कि डिंडा (Ashok Dinda) रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी कार पर लाठी और सरिया से लैस 100 से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया था। यह जानकारी भाजपा उम्मीदवार डिंडा के मैनेजर ने दी थी। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।

Related Post

AK Sharma

भाजपा का युवा मोर्चा रीढ़ है पार्टी की: एके शर्मा

Posted by - May 12, 2024 0
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा द्वारा फूलपुर लोकसभा का युवा मोर्चा सम्मेलन शहर पश्चिमी विधानसभा के लूकरगंज स्थित…