कोरोना

कोविड-19 के भारत में रिकॉर्ड 45720 नये मामले, एक दिन में सर्वाधिक 1129 मौत

657 0

नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोविड-19 ने देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रौद्र रूप दिखाया और रिकार्ड 45720 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार गया है। इसके साथ ही एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक 1129 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 29681 पर पहुंच गई। इस दौरान राहत की बात यह भी रही कि एक दिन में सर्वाधिक 29557 मरीजों ने वायरस को शिकस्त दी।

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामलों में से करीब एक चौथाई केवल महाराष्ट्र के 10576 रहे

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामलों में से करीब एक चौथाई केवल महाराष्ट्र के 10576 रहे और इस दौरान राज्य में 280 मरीजों की वायरस से मौत हुई।

तमिलनाडु में भी इस अवधि में स्थिति बेकाबू होती नजर आई और रिकार्ड नये 5849 नये मामले और 518 ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा गत चौबीस घंटों में आंध्र प्रदेश,कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में एक दिन के रिकार्ड मामले आये।

देशभर में 45,720 नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12 लाख 38 हजार 635 पर पहुंच गया

मंत्रालय के अनुसार देशभर में 45,720 नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12 लाख 38 हजार 635 पर पहुंच गया। इसी अवधि में मृतकों की संख्या रिकार्ड 1129 बढ़कर 29,861 हो गयी। इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक 29,557 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,82,607 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।

फिजिक्स में पीएचडी होल्डर बेंच रही है फल और सब्जियां, viral Video में बोल रही है शानदार इंग्लिश

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के रिकार्ड 10,576 नये मामले और 280 लोगों की मौत से राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,37,607 और मृतकों की संख्या 12,556 पर पहुंच गई। राज्य में 1,87,769 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में महाराष्ट्र में सर्वाधिक एक लाख 49 हजार 838 मामले सक्रिय हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 5849 नये मामले सामने आये और रिकार्ड 518 लोगों की मौत हुई । राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,86,492 और मृतकों की संख्या 3,144 हो गयी है। राज्य में 1,31,583 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ में 7 सीटों सहित चुनाव संपन्न, मुख्यमंत्री ने जताया मतदाताओं का आभार

Posted by - May 7, 2024 0
रायपुर। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा…
Sana Khan

सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री किया गुडबाय, मानवता की सेवा को बताया लक्ष्य

Posted by - October 9, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया…

पनीर खाने में जितना लगता है स्वादिष्ट, उतना ही इस बीमारी के लिए है लाभकारी

Posted by - June 7, 2019 0
डेस्क। पनीर खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना पनीर खाने के क्या-क्या बड़े…