Covid-19

सुकून की सांस ले रही राजधानी में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर

449 0

नई दिल्ली: सुकून की सांस ले रही देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से कोरोना (Covid-19) कहर का डर बढ़ने लगा है। दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह पहले तक जहां दिल्ली में कोविड -19 की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) 1% से कम थी वही सोमवार को 2.7% गुना बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए केवल 5079 सैंपल्स में से दिल्ली में कोरोना वायरस के 137 नए केस सामने आए हैं।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह पॉजिटिविटी रेट मामलों में एक और उछाल का संकेत देता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता करने की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल की गर्मी ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड, 41 डिग्री पार हुआ पारा

डॉक्टरों ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर में वृद्धि पर मामले बढ़ सकते हैं लेकिन अभी चिंता का विषय नहीं होना चाहिए, जब तक अस्पताल में भर्जी होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती है। अगर कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रहती है, तो यह बिल्कुल भी चिंता का कारण नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज, आज सजेगा शरीफ के सिर ताज

Related Post

Rupali Suri also found corona infected

अभिनेत्री नताशा सुरी के बाद बहन रूपाली सूरी भी पाई गयी कोरोना संक्रमित

Posted by - August 15, 2020 0
बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा सुरी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी बहन रुपाली सुरी भी कोरोना वायरस की…