प्रोफेसर सारा गिलबर्ट

दुनिया की इस सुपर वुमेन के नेतृत्व में तैयार वैक्सीन तोड़ेगी कोरोना का कहर

975 0

नई दिल्ली। कोरोना के आतंक से पूरा विश्व में कराह रहा है, लेकिन इस महामारी की वैक्सीन बनाने में अभी तक कोई भी देश विफल रहा है। हालांंकि दुनियों के कई देशों की कई कंपनियां इस महामारी की वैक्सीन बनाने में लगी हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्राजेनेका दवा कंपनी के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाने की दिशा में कर रही है काम 

इसी बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन टेस्ट की सबसे अधिक चर्चा तेजी से हो रही है। दावा है कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का पहला ह्यूमन ट्रायल कामयाब है। अगर आगे भी सब कुछ ठीक रहता है, तो संभव है कि बहुत जल्दी ही कोरोना वायरस की एक कारगर वैक्सीन तैयार कर ली जाए।

बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्राजेनेका दवा कंपनी के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रही है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक टीम का नेतृत्व सारा गिलबर्ट कर रही है। इनकी अगुवाई में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का काम कर रही है।

जानें आखिर कौन है सारा गिलबर्ट?

बता दे कि सारा गिलबर्ट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की उस टीम का नेतृत्व कर रही हैं जो कोरोना की वैक्सीन बनाने की दिशा में सबसे आगे है। प्रोफेसर सारा गिलबर्ट को हमेशा से अपने बारे में यह पता था कि उन्हें आगे चलकर मेडिकल रिसर्चर बनना है, लेकिन 17 की उम्र में सारा को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें शुरुआत कहां से करनी है?

देश की टॉप मॉडल कृतिका खुराना इंस्‍टाग्राम की रिच लिस्‍ट 2020 में शामिल

सारा ने यूनिवर्सिटी ऑफ एंजलिया से जीव-विज्ञान में डिग्री हासिल करने के बाद ने बायो-केमिस्ट्री में पीएचडी किया। उन्होंने अपनी शुरुआत ब्रुइंग रिसर्च फाउंडेशन के साथ की। इसके बाद उन्होंने कुछ और कंपनियों में भी काम किया और ड्रग मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सीखा। इसके बाद वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एड्रियन हिल्स लैब आ पहुंची। यहां उन्होंने शुरुआत की जेनेटिक्स पर काम के साथ किया। इसके अलावा सारा ने मलेरिया पर भी काफी काम किया है। इसके बाद वो वैक्सीन बनाने के काम से जुड़ गईं।

तीन बच्चों की मां हैं सारा

बता दें सारा तीन बच्चों की मां हैं। सारा के तीनों बच्चे बायोकेमिस्ट्री से पढ़ाई कर रहे हैं। सारा के इन तीनों बच्चों ने कोरोना वायरस के लिए तैयार की गई एक प्रयोगात्मक वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा भी लिया था। एक खबर के मुताबिक, ये ट्रायल वैक्सीन उनकी मां यानी सारा की ही तैयार की हुई थी।

उनकी मानें तो वैज्ञानिक होने की सबसे प्यारी बात ये है कि आपके लिए काम के घंटे तय नहीं होते हैं। ऐसे में एक मां के लिए काम करना आसान हो जाता है, लेकिन सारा इस बात से भी इनकार नहीं करती हैं कि कई बार ऐसी भी परिस्थिति बन जाती है जब सबकुछ उलझ जाता है और आपको त्याग करने पड़ते हैं।

विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाली महिलाओं को सारा ने दिया ये संदेश

जो महिलाएं विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती हैं और परिवार के साथ रहते हुए। उन्हें सलाह देते हुए सारा ने कहा कि पहली बात जो आपके जहन में होनी चाहिए वो ये कि यह बहुत ही मुश्किल भरी चुनौती है। सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास हर चीज के लिए योजना हो। इसके साथ ही यह भी तय करना जरूरी है कि आपके साथ कोई ऐसा हो ही जो उस वक्त घर का ध्यान रख सके जब आप काम पर हों।

Related Post

Nitin Gadkari

नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव

Posted by - January 11, 2022 0
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (corona posotive)…
CM Dhami

राज्य की कानून व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी: सीएम धामी

Posted by - January 13, 2023 0
देहरादून। धामी सरकार (Dhami Government) पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त कर नियमित पुलिस व्यवस्था स्थापित कर रही…