कोरोना से भारत में 13 लोगों की मौत

कोरोना वायरस: 91.68 रिकवरी दर के साथ भारत दुनिया में टॉप पर

940 0

राष्ट्रीय डेस्क.   भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार प्रतिदिन कम होती नजर आ रही है. साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर 91.68 प्रतिशत हो गयी है जोकि भारतीयों के लिए काफी ख़ुशी की खबर है. संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या के मामले में भी भारत विश्व में टॉप पर है. सोमवार को इस महामारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 75,44,798 पहुंच गई है. एक दिन में 53,285 लोग कोविड-19 से स्वस्थ्य हुए है.

फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बाबा के आरोपों के बाद अपने बचाव में ये कहा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज 45,231 नये मामले सामने आये है. देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है. उसने बताया,‘‘ सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट देखी गई है, जिसका प्रतिशत केवल दो महीनों में तीन गुना से अधिक कम हो गया है. तीन सितम्बर को सक्रिय मामलों का प्रतिशत 21.16 प्रतिशत था.”

भारत में एक्टिव केस लगातार चौथे दिन 6 लाख से नीचे पहुच चुके है. अभी 5,61,908 लोगों का कोविड-19 का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.83 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि सोंवार को सामने आये नये मामलों में से सबसे अधिक 78 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आये है. एक दिन में कोविड-19 से 496 लोगों की मौत हुई है और मौत के नये मामलों में से 82 प्रतिशत 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से ही हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में देखा जाए तो कोरोना के मामले की संख्या बढ़कर 82,29,313 हो गयी है और 1,22,607 लोगों  मौत हो चुकी है.

Related Post

Union Minister Athawale met CM Bhajanlal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा से केन्द्रीय मंत्री अठावले ने की मुलाकात

Posted by - August 17, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Randas Athawale) ने शनिवार…