Corona in India

Corona in India : पिछले 24 घंटों में 4.12 लाख नए संक्रमित, 3980 की मौत

1340 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रामण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो नए मामले फिर 4 लाख के पार हो गये हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख,12 हजार,262 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 980 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,29 हजार,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,10 लाख,77 हजार,410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,30 हजार,168 लोगों की मौत हो चुकी है।.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 65 प्रतिशत काम पूरा, जल्द होंगे ‘विश्व’ को नए रूप में बाबा के दर्शन

एक्टिव मरीजों की संख्या 35 लाख,66 हजार,398 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,72 लाख,80 हजार,844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट भी कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.98 प्रतिशत हो गया है।

 24 घंटे में किए गए 19 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 5 मई को 19 लाख, 23 हजार, 131 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 29 करोड़,67 लाख,75 हजार,209 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post

DM Savin Bansal

सीएम की प्ररेणा से डीएम जनदर्शन से निकलते जनहित फैसले

Posted by - August 18, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।…