देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 22,431 नए मामले, 218 की मौत

440 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए हैं। वहीं 24,602 मरीज भी कोरोना से रिकवर हुए हैं। 24 घंटों के भीतर 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। एक्टिव मामले कम होकर 2,44,198 दर्ज किए गए हैं।

देश के कुल मामलों में से केरल में 12,616 मामले और 134 मौतें दर्ज की गईं हैं। केरल देश में इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अब भी इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3,38,94,312 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,44,198 हो गई है।

इसके साथ ही संक्रमण से कुल रिकवरी 3,32,00,258 है, जबकि कुल 4,49,856 लोगों की कुल मौतें हुई हैं। देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 92,63,68,608 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 14,31,819 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,86,57,484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में 12,616 नए मामले

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,51,434 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,811 पर पहुंच गई। केरल में 14,516 लोग संक्रमण से एक दिन में ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 46,02,600 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,22,407 मरीज एक्टिव हैं। पिछले एक दिन में राज्य में 98,782 नमूनों की जांच की गई।

कर्नाटक में कुल 29,79,331 संक्रमित

केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड-19 के 523 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,79,331 हो गयी, जबकि संक्रमण से नौ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,37,854 पर पहुंच गयी।

Related Post

Ahmedabad industrialists

यूपी में 41 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति

Posted by - January 20, 2023 0
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की नीतियों और प्रदेश में आए बड़े बदलाव पर अहमदाबाद के निवेशकों (Ahmedabad industrialists)…
DM Savin Bansal

सीएम के निर्देश पर येनकेन स्रोत से रिकार्ड टाइम में अपने ड्रेनेज प्लान को डीएम ने उतारा धरातल पर

Posted by - May 23, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह संग आज आईएसबीटी फ्लाईओवर सुधारीकरण एवं ड्रेनेज कार्यों…
CM Dhami reached Uttarkashi, took stock of the affected areas

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में आपदा नियंत्रण कक्ष से की राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

Posted by - August 6, 2025 0
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार सुबह उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं…