देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 22,431 नए मामले, 218 की मौत

271 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,431 नए मामले आए हैं। वहीं 24,602 मरीज भी कोरोना से रिकवर हुए हैं। 24 घंटों के भीतर 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। एक्टिव मामले कम होकर 2,44,198 दर्ज किए गए हैं।

देश के कुल मामलों में से केरल में 12,616 मामले और 134 मौतें दर्ज की गईं हैं। केरल देश में इकलौता ऐसा राज्य है, जहां अब भी इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3,38,94,312 पर पहुंच गए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,44,198 हो गई है।

इसके साथ ही संक्रमण से कुल रिकवरी 3,32,00,258 है, जबकि कुल 4,49,856 लोगों की कुल मौतें हुई हैं। देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 92,63,68,608 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 14,31,819 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,86,57,484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में 12,616 नए मामले

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,51,434 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,811 पर पहुंच गई। केरल में 14,516 लोग संक्रमण से एक दिन में ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 46,02,600 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,22,407 मरीज एक्टिव हैं। पिछले एक दिन में राज्य में 98,782 नमूनों की जांच की गई।

कर्नाटक में कुल 29,79,331 संक्रमित

केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में कोविड-19 के 523 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,79,331 हो गयी, जबकि संक्रमण से नौ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,37,854 पर पहुंच गयी।

Related Post

organic production

जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

Posted by - January 9, 2021 0
लखनऊ। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक उत्पादन (organic production) को बढ़ावा देने के लिए…
Dgharmendra Pradahan in ravidas Temple

संत रविदास मंदिर में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टेका मत्था, छका लंगर

Posted by - February 27, 2021 0
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में संत शिरोमणि रविदास जी की 644वीं जयंती के अवसर पर लंका के…
CM Dhami

उत्तराखंड के नौ निकायों को मिला अटल निर्मल पुरस्कार

Posted by - December 19, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने…
PM Modi

‘मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है’, रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी

Posted by - April 2, 2024 0
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी…