Corona

कोरोना के नए मामलों में फिर हुआ इजाफा, 24 घंटे में मिले 71 हजार नए मरीज

459 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona) के मामलों में पिछले 24 घंटे के दौरान थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार सुबह तक कोरोना (Corona) के 71 हजार 365 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक लाख, 72 हजार, 211 रही। हालांकि, इस अवधि में 1217 संक्रमितों की मौत हो गई।

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 10 लाख , 12 हजार, 869 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 08 लाख, 92 हजार 823 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत है।

दो दिन रोजाना स्वस्थ हो रहे हैं 20 हजार से अधिक कोरोना के मरीज

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 15 लाख, 71 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 74 करोड़, 46 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

 

Related Post

UP

प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टीम यूपी है तैयार

Posted by - April 11, 2022 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) की विशाल जनसंख्या के लिए श्रेष्ठ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध (Best health facilities) कराना एक…