manmohan singh sonia gandhi

प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

1012 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस (Congress)  ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

 पश्चिम विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस  (Congress) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को इस लिस्ट में जगह दी गई है। बता दें, इस पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 30 नेताओं को शामिल किया गया है।

पश्चिम बंगाल : ‘जयश्री राम’ के नारे के साथ स्मृति की चुनौती

वहीं, चौंकने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्टी (Congress)  के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले जी-23 गुट के नेताओं को कांग्रेस (Congress)  की स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया गया है।

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इस लिस्ट में कांग्रेस (Congress)  की अंतरिम अध्यक्ष सोनिय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि इस बार अभी तक कांग्रेस के किसी भी बड़े राष्ट्रीय नेता ने बंगाल में प्रचार नहीं किया है।

इधर, बंगाल चुनाव के पहले चरण लिए कांग्रेस  (Congress) के स्टार प्रचारकों की सूची में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है।

कांग्रेस (Congress)  के इन 30 नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मिली जगह

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बी.के. हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओरांव, आलमगीर आलम, अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा और बीपी सिंह।

Related Post

CM Dhami

सरकारी कर्मचारियों को 31 दिन उपार्जित अवकाश, महिलाकर्मियों को भी मिली सौगात

Posted by - January 15, 2024 0
देहारादून। सरकारी कर्मचारियों को 300 उपार्जित अवकाश के अलावा अब साल में दो बार कुल 31 दिन का उपार्जित अवकाश…
CM Vishnudev Sai met PM Modi

सीएम विष्णुदेव साय ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

Posted by - October 7, 2024 0
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से…