कोमोलिका ने Cannes में मचाया तहलका, फीकी पड़ गईं दीपिका-प्रियंका

760 0

इंटरटेनमेंट डेस्क।  फेस्टिवल में बॉलीवुड से भी कई हीरोइनों का जलवा चल रहा है। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा औऱ कंगना रनौत समेत कई इंडियन एक्ट्रेसेस शुमार है। जहां पहली बार हिना खान डीप प्लंजिंग गाउन में स्टनिंग नजर आई थीं, वहीं इस बार सिल्वर मैटेलिक गाउन में उन्होंने महफिल लूट ली।

https://www.instagram.com/p/Bxnb33Yhp8T/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें :-कान्स से प्रियंका का ब्लैक गाउन में छाया बोल्ड अवतार 

आपको बता दें रेड कारपेट पर हिना का कॉन्फिडेंस काबिल-ए-तारीफ था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर पम्प हील्स टीमअप किए हुए थे, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मैच कर रहे थे। हिना के इस लुक में हेयरस्टाइल, मेकअप से लेकर सब कुछ परफेक्ट था।

https://www.instagram.com/p/Bxnb0B5hA5v/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें :-कान्स में शामिल होने पर हिना का एडिटर ने उड़ाया मजाक, सलमान ने दिया करारा जवाब 

जानकारी के मुताबिक कल हिना ने एक बार फिर से स्टाइलिश गाउन पहनकर यहां के रेड कारपेट पर एंट्री मारी। इस बार हिना ने मेटालिक गाउन को चुना है। सिल्वर मैटेलिक गाउन में उन्होंने महफिल लूट ली।

ये भी पढ़ें :दे दे प्यार दे फिल्म ने सिनेमाघर में दी दस्तक, जमकर हो रहे कमेंट्स

हिना ने रेड कार्पेट के लिये डार्क सिल्‍वर मेटैलिक Alin Le’ Kal गाउन चुना। इसके साथ हिना ने सिल्वर पम्प हील्स को पहना।

Related Post