मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, दो बहनें साथ पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ करे निजी स्कूल

527 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के मौके पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल में अगर एक ही घर से दो बहनें एक साथ पढ़ती हैं, तो एक की फीस माफ करने की अपील करें। वहीं, अगर निजी स्कूल फीस माफ नहीं करता तो विभाग उस बच्ची की फीस भरने की व्यवस्था करे।

सीएम योगी ने कहा कि विभाग को मिलकर इस पर काम करना चाहिए, कोरोना काल के दौरान बहुत से लोग फीस भरने में असमर्थ हैं, इस पहल से उनको मदद मिलेगी। इसके लिए  जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएं। साथ ही सरकारी विद्यालयों में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। सीएम ने कहा कि 30 नवंबर तक हर छात्र छात्राओं के खाते में स्कॉलरशिप भेजने का प्रयास रहेगा, जिससे उनके पढ़ने में कोई दिक्कत न आये।

सरकार दे रही 3900 करोड़ की छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा, आज 2 अक्टूबर के दिन बताते हुए प्रसन्नता है कि सरकार ने अब तक 3900 करोड़ की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति कर रही है, पहले की सरकार में ये 1800 करोड़ था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 1,51,215 छात्रों को 177.35 करोड़ की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की।

‘आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन’

उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन है। मैं गांधी जी और शास्त्री जी को नमन करता हूं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया। सीएम ने कहा कि गांधी जी के स्वदेशी के लक्ष्य को प्राप्त करने और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आज उत्तर प्रदेश सरकार साकार कर रहा है। राज्य सरकार गांव में ही रोजगार सृजन के अवसर दे रही है, यही गांधी जी के ग्राम स्वराज का सपना था। उन्होंने कहा आज जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी का आज जन्मदिवस है। उन्होंने राजनीति में शुचिता की स्थापना की, साथ ही स्वाधीनता आंदोलन को बढ़ाया। 1965 के युद्ध मे उन्होंने दिखाया कि एक गांधीवादी यदि अहिंसा कर सकता है, लेकिन उस युद्ध में दुनिया को दिखा दिया कि भारत मुहतोड़ जवाब भी दे सकता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के तत्काल बाद एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को वोट बैंक तो माना गया पर सत्ता के गलियारों में उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया पर आज उन्हें विकास का लाभ मिल रहा है। देश व प्रदेश के हर व्यक्ति की जाति व धर्म देखे बिना कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है।

इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99% तक काबू

सीएम योगी ने कहा कि, 2014 में दो अक्तूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। यह इस मिशन का ही परिणाम है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत तक काबू पा लिया है। प्रदेश के 38 जिलों में ये बीमारी 97 प्रतिशत तक नियंत्रित हो चुकी है।
वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप काम होने से तेजी से विकास हो रहा है।

Related Post

CM Yogi in Ayodhya

2017 के पहले जो अयोध्या का नाम लेने से कतराते थे, आज उनमें यहां आने की होड़ लगी है: सीएम योगी

Posted by - May 4, 2023 0
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निशाने पर समाजवादी पार्टी पर रही। उन्होंने कहा कि सपा…
GIS-23 Headliner Business Quiz

दो दिनीं GIS-23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ प्रतियोगिता में युवाओं ने जीते ₹4 लाख से ज्यादा के पुरस्कार

Posted by - February 5, 2023 0
लखनऊ। GIS-23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ (GIS-23 Headliner Business Quiz) प्रतियोगिता का स्कूल लेवल इवेंट वाराणसी के किशोरों के नाम रहा।…
CM Yogi

जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं, गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई तय: मुख्यमंत्री योगी

Posted by - March 19, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनहित के कार्यों में लापरवाही को अस्वीकार बताया है। उन्होंने कहा है कि…