cm yogi in civil hospital

CM योगी आज करेंगे तीन जिलों का दौरा , करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

768 0
बहराइच। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  27 फरवरी यानी आज तीन जिलों का दौरा करेंगे। वह आज बहराइच, सहारनपुर और गोरखपुर जाएंगे। उनके दौरे को लेकर तीनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। सीएम (CM Yogi) बहराइच में जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं गोरखपुर में वह अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर बनाए गए चिड़ियाघर का उद्घाटन करेंगे। वहीं महराजगंज में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के बहराइच दौरे को लेकर आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार और एसएसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

 

आयुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)   बहराइच पहुंचकर सबसे पहले केडीसी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे किसान महाविद्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां वह तीन सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं काे जनता को समर्पित करेंगे।  आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री (CM Yogi)  सुबह साढ़े दस बजे हेलीकाप्टर से बहराइच पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और प्रतिमा का अनावरण कर महाविद्यालय परिसर में आयोजित समाराेह को संबोधित करेंगे। यहीं से वह महसी में विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा क्षत्रिय भवन के पास में बनवाए जा रहे छात्रावास और केवी इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व विधायक राजा पयागपुर स्वर्गीय सुरेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह 242 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लगभग 60 कराेड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण भी करेंगे।

राजा बलभद्र के नाम पर जाना जाएगा चहलारी पुल

इस दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग पर घाघरा नदी पर स्थित प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे पुल का नामकरण मुख्यमंत्री चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के नाम पर करेंगे। इसकी मांग कई संगठन एवं महाराजा के वंशज कर रहे हैं।  महाराजा 1857 की क्रांति के महानायकों में अग्रणी थे।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Kanya Puja

गोण्डा ने रचा इतिहास, देश के सबसे बड़े कन्या पूजन का भव्य आयोजन

Posted by - October 22, 2023 0
गोण्डा। नवरात्र और दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश का जनपद गोण्डा रविवार को ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना।…
फटी एड़ी

पैरों की फटी एड़ियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुश्खे

Posted by - November 24, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में हमारी स्किन बहुत रुखी-रुखी हो जाती हैं। देखने में बेजान सी लगती जाती हैं। सर्दी में…
OP Rajbhar-Akhilesh Yadav

सपा में A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार, C से चोरी और D से दलाली : ओम प्रकाश राजभर

Posted by - August 8, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ‘एबीसीडी’ की जंग सुर्खियों में है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…