cm yogi in civil hospital

CM योगी आज करेंगे तीन जिलों का दौरा , करोड़ों की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

679 0
बहराइच। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  27 फरवरी यानी आज तीन जिलों का दौरा करेंगे। वह आज बहराइच, सहारनपुर और गोरखपुर जाएंगे। उनके दौरे को लेकर तीनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। सीएम (CM Yogi) बहराइच में जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं गोरखपुर में वह अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम पर बनाए गए चिड़ियाघर का उद्घाटन करेंगे। वहीं महराजगंज में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के बहराइच दौरे को लेकर आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार और एसएसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

 

आयुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)   बहराइच पहुंचकर सबसे पहले केडीसी चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे किसान महाविद्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां वह तीन सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं काे जनता को समर्पित करेंगे।  आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री (CM Yogi)  सुबह साढ़े दस बजे हेलीकाप्टर से बहराइच पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और प्रतिमा का अनावरण कर महाविद्यालय परिसर में आयोजित समाराेह को संबोधित करेंगे। यहीं से वह महसी में विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा क्षत्रिय भवन के पास में बनवाए जा रहे छात्रावास और केवी इंटर कॉलेज में स्थापित पूर्व विधायक राजा पयागपुर स्वर्गीय सुरेंद्र विक्रम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह 242 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लगभग 60 कराेड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण भी करेंगे।

राजा बलभद्र के नाम पर जाना जाएगा चहलारी पुल

इस दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग पर घाघरा नदी पर स्थित प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे पुल का नामकरण मुख्यमंत्री चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के नाम पर करेंगे। इसकी मांग कई संगठन एवं महाराजा के वंशज कर रहे हैं।  महाराजा 1857 की क्रांति के महानायकों में अग्रणी थे।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

yogi

प्रदेश में होम्योपैथ के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही योगी सरकार

Posted by - July 26, 2023 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार सभी तरह की चिकित्सा पद्धतियों को महत्व दे रही…

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनते ही हमलावर हुए सिद्धू, कहा- विरोधियों के बिस्तर गोल कर दूंगा

Posted by - July 23, 2021 0
पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से जारी कलेश शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद खत्म होता…
UKSSSC

गैर प्रशिक्षित पुरुष कर्मी से प्रसव कराने पर महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

Posted by - April 9, 2021 0
जिले के एक निजी अस्पताल में गैर प्रशिक्षित पुरुष कर्मी से प्रसव कराकर लज्जा भंग करने के आरोप में एक…

‘NDA में इज्जत नहीं’ बयान देने पर सहनी पर हमलावर जदयू, कहा- अलग हुए तो अकेले हो जाएंगे

Posted by - July 27, 2021 0
बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने गठबंधन में इज्जत नहीं मिलने की…