cm yogi

सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, करें न धरें, तरकस पहने फिरें….

378 0

दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं। सत्ता और विपक्ष में सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ी गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को ताबड़तोड़ ट्वीट कर विपक्ष पर करारा हमला किया है। सोशल मीडिया के जरिये विपक्ष पर करारा प्रहार किया।

जनता की तरफ से दिए गए चुनाव परिणाम को संदर्भित करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए मूख्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट लिखा है कि “जनता ने 2017 में भ्रष्टाचारियों को चुना नहीं, हमनें विगत पांच वर्षों के दौरान भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं। 10 मार्च 2022 के बाद भी फिर से यही होगा।”

मुख्यमंत्री का यह ट्वीट पांच साल पहले की सपा सरकार के कार्यकाल को याद दिलाने वाला माना जा रहा है। मालूम हो कि सपा का पिछला कार्यकाल अराजकता का पर्याय था। सपा की तुष्टीकरण की राष्ट्रघाती राजनीति, अतीक अहमद, मूख्तार अंसारी जैसे माफियाओं को संरक्षण देने, आतंकियों की पैरवी, गायत्री प्रजापति एवं इंजीनियर यादव सिंह की रहनुमाई और कैराना समेत 1500 से अधिक दंगों को लेकर भाजपा लगातार सपा पर हमलावर है। मूख्यमंत्री ने उसी क्रम को अपने इस ट्वीट के जरिए आगे बढ़ाया है।

जिनको पाकिस्तान और जिन्ना दोस्त लगते उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर आता है तरस

सपा पर ही हमला बोलते हुए योगी ने एक और ट्वीट लिखा, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में तमंचावाद दौड़ रहा है।”

मालूम हो कि शुरू के चरणों में पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं। सपा के पिछले शासन काल में इस पूरे क्षेत्र में अराजकता का बोलबाला था। कैराना के दंगे, मथुरा का जवाहर बाग कांड इसी क्षेत्र में हुआ था। लोग ख़ौफ के साए में जीने को मजबूर थे। इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था ही सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। इस तरह के ट्वीट और बयानों के जरिए भाजपा सपा के दुखती रग पर हाथ रखने के साथ जनता को भी उस दौर का याद दिला रही है।

करें न धरें, तरकस पहने फिरें कहावत के जरिए पूरे विपक्ष की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल

एक अन्य ट्वीट में भी सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए सवाल किया। उन्होंने लिखा, “करें न धरें, तरकस पहने फिरें.. पूरे विपक्ष का यही हाल है। सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब तरकस पहने फिर रहे हैं।”

इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री ने समूचे विपक्ष से इस सवाल पर जवाब मांग लिया है कि पांच साल प्रदेश में उन्होंने किस तरह की भूमिका निभाई। डबल इंजन की सरकार के बेहतरीन तालमेल से हर क्षेत्र में रिकॉर्ड काम हुए। वैश्विक संकट कोरोना के दौरान जब पूरे विपक्ष का कहीं आता-पता नहीं था तब भी लोगों के जीवन और जिजीविषा के लिए सरकार पूरे दम-खम के साथ जनता के साथ खड़ी रही।

ताबड़तोड़ लिखे गए सीएम के इन ट्वीटस को हजारों की संख्या ने लोगों ने पसंद किया है और उनके सवालों के साथ खुद को जोड़ा भी है।

Related Post

CM Dhami

ब्रिटिश काल की फायर लाइन को पुनर्स्थापित करने की तैयारी, विदेशी मॉडल के अध्ययन का निर्णय

Posted by - May 11, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब ब्रिटिश काल की फायर लाइन को पुनर्स्थापित करने की तैयारी में है। राज्य सरकार का मानना…
Yogi government opened treasury on medical sector

योगी सरकार ने मेडिकल सेक्टर पर खोला खजाना, दिया 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा

Posted by - February 22, 2023 0
लखनऊ। मंजिलें लाख कठिन आयें, गुजर जाऊंगा। हौंसले हार के बैठूंगा तो मर जाऊंगा।। लाख रोकें ये अंधेरे, मेरा रास्ता…
CM Vishnudev Sai

प्रदेश में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार की क्रांति गांव-गांव तक पहुंचेगी: सीएम साय

Posted by - August 8, 2025 0
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev) के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्र…
cm yogi

आज दुनिया देख रही है एकात्म मानववाद चिंतन की ताकत: सीएम योगी

Posted by - February 11, 2023 0
लखनऊ। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की…
Siddharth Nath

रोड़ा अटकाने वाले हर काम का श्रेय लेने में लगे : सिद्धार्थनाथ

Posted by - December 13, 2021 0
राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharth Nath) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर…