CM Yogi

जनता नहीं अब अपराधी कर रहे पश्चिमी यूपी से पलायन : सीएम योगी

134 0

मुजफ्फरनगर/शामली/सहारनपुर । बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का पश्चिमी यूपी में धुआंधार प्रचार अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान, शामली में प्रदीप चौधरी और सहारनपुर में राघव लखन पाल के लिए प्रचार की कमान संभालते हुए प्रबुद्धजनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने एक-एक वोट की ताकत को समझाते हुए उसे सही जगह खर्च करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां पश्चिमी यूपी में अपराधियों के भय से पलायन होता था, अब अपराधी गले में तख्ती बांधकर अपनी जान की भीख मांगते हैं। उन्होंने कहा कि पहले महीनों कर्फ्यू लगता था मगर अब धूम-धाम से कांवड़ यात्राएं निकल रही हैं।

पश्चिमी उप्र में अराजकता समाप्त हुई और आस्था को सम्मान मिला

मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान के पक्ष में प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर को बदल सकता है। वोट जब गलत हाथों में जाता था तो मुजफ्फरनगर में महीनों कर्फ्यू लगता था। आपका वोट सही हाथों में गया तो मुजफ्फरनगर कर्फ्यू नहीं, कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है।

गलत वोट से पश्चिमी उप्र को अराजकता की भट्टी में झोंककर यहां की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता था। लोग यहां आने से डरते थे। आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई और आस्था को सम्मान मिला। पिछली सरकार ने कर्फ्यू-अराजकता दी, लेकिन आज हम नए माहौल में बढ़ रहे हैं। मोदी जी को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए प्रबुद्धजन को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

दुनिया में कहीं भी जाएंगे तो वहां आपको सम्मान मिलेगा

वहीं शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को सीएम योगी (CM Yogi)  ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी-लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरा ने इतिहास में अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं।

पिछली सरकारों ने मुजफ्फरनगर को कर्फ्यू दिया, हम सुरक्षा का माहौल दे रहे हैंः सीएम योगी

उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब कई दशकों से ये गीत सुनते थे कि ‘अवध में होली खेले रघुवीरा…’, मगर 500 साल बाद सही मायनों में अब वह अवसर आया है, जब रामलला सचमुच में अवध में होली खेल रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि 10 साल पहले भारत के पासपोर्ट की दुनिया में कोई कीमत नहीं थी, मगर आज आप दुनिया में कहीं भी जाएंगे तो वहां आपको सम्मान मिलेगा। आज देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद और उग्रवाद नियंत्रण में है। इसके साथ ही विरासत को सम्मान मिला है।

140 करोड़ का भारतवासी ही पीएम मोदी का परिवार

सराहनपुर में मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने राघव लखन पाल के पक्ष में मतदान के लिए प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सही दिशा में पड़ा आपका एक वोट कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर देता है। उग्रवाद और आतंकवाद का समाधान कर देता है। इतना ही नहीं रामलला को नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान कर देता है। यही तो मोदी की गारंटी है।

ऐसे में आप अपने एक वोट की कीमत को पहचानिये। कुछ लोग समाज को जाति के नाम पर बांटने के साथ वोट लेते थे। उनके लिये फैमिली फर्स्ट थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तो 140 करोड़ का भारतवासी ही उनका परिवार है। वह कहते हैं उनके लिये तो नेशन फर्स्ट है। हमारा संकल्प भी नेशन फर्स्ट होना चाहिये। कुछ लोग अपने फायदे के लिए तुष्टीकरण के आधार पर समाज को बांटते थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ और सबके विकास के लिए कार्य करते हैं।

Related Post

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरु, जानें किस सीट से कौन-से दिग्गज हारे

Posted by - October 24, 2019 0
नई दिल्ली। 21 अक्तूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने शुरु हो गए हैं। इसी बीच हरियाणा…
CM Yogi

मूक बधिर स्कूल में पहुंचे सीएम योगी, बच्चों की खुशी देखकर हुए भावुक

Posted by - September 18, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को मूक बधिर (दिव्यांग) विद्यालय का निरीक्षण किया।…
आज़म खान

आज़म खान और अब्दुल्ला का रामपुर जेल बैरक नंबर-1 होगा नया पता

Posted by - February 26, 2020 0
रामपुर। रामपुर कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान, उनके बेटे अब्दुल्ला…