GORAKHPUR ZOO

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर चिड़ियाघर का किया उद्घाटन

1055 0

गोरखपुर। सीएम योगी  (CM yogi aditynath)  अपने चार दिन के दौरे पर गोरखपुर आ गए हैं। वह सीधे चिड़ियाघर पहुंचे और वहां उन्होने उद्घाटन से पहले पूजा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने चिड़ियाघर का मॉडल देखा और उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान सीएम योगी (CM yogi aditynath) के साथ सदर सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, विधायक संगीता यादव, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी प्रितींदर सिंह मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, जिला अधिकारी के. विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मौलश्री का पौधा भी रोपड़ किया।

इसके बाद सीएम योगी(CM yogi aditynath)  को गोल्फ कार्ट में बैठाकर चिड़ियाघर का एक-एक हिस्सा दिखाया जा रहा है। चिड़ियाघर के अंदर का पूरा दृश्य बाहर स्टेज के सामने बैठे लोगों को स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा है।

बता दें कि गोरखपुर चिड़ियाघर का शिलान्यास 2011 में हुआ था। तत्कालीन वन मंत्री व कैंपियरगंज से वर्तमान भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह ने शिलान्यास करके काम की शुरूआत की थी। इस बीच सपा व बसपा की सरकार बनी लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ (CM yogi aditynath) जैसे ही मुख्यमंत्री बने, वैसे ही काम में तेजी आ गई। नतीजा है कि चार वर्षों में चिड़ियाघर बनकर तैयार हो गया। वन्य जीव भी आ गए। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लोकार्पण कर रहे हैं।

121 एकड़ में फैला है चिड़ियाघर
गोरखपुर चिड़ियाघर 121 एकड़ में बना है। 155 वन्य जीव लाए जाने हैं। इसमें से 119 आ चुके हैं। बब्बर शेर आ चुका है। दरियाई घोड़ा, गैंडा, भालू, हिरण, तेंदुआ भी आ चुका है।

Related Post

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
Randeep Singh Surjewala

हर खाने पीने की चीज़ गरीब की थाली से दूर होती जा रही है : रणदीप सिंह सुरजेवाला

Posted by - January 31, 2022 0
लखनऊ। आमजन से जुड़े देशव्यापी महंगाई के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन…
AK Sharma

OTS के तहत मंगलवार शाम तक 14 लाख उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ: एके शर्मा

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व…
UPNEDA

सौर ऊर्जा में प्रशिक्षण देने के लिए घोसी में संचालित हुआ यूपीनेडा का प्रशिक्षण केन्द्र

Posted by - February 21, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर तथा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के मार्गदर्शन…