Site icon News Ganj

गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखपुर चिड़ियाघर का किया उद्घाटन

GORAKHPUR ZOO

GORAKHPUR ZOO

गोरखपुर। सीएम योगी  (CM yogi aditynath)  अपने चार दिन के दौरे पर गोरखपुर आ गए हैं। वह सीधे चिड़ियाघर पहुंचे और वहां उन्होने उद्घाटन से पहले पूजा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने चिड़ियाघर का मॉडल देखा और उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान सीएम योगी (CM yogi aditynath) के साथ सदर सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, विधायक संगीता यादव, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी प्रितींदर सिंह मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, जिला अधिकारी के. विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मौलश्री का पौधा भी रोपड़ किया।

इसके बाद सीएम योगी(CM yogi aditynath)  को गोल्फ कार्ट में बैठाकर चिड़ियाघर का एक-एक हिस्सा दिखाया जा रहा है। चिड़ियाघर के अंदर का पूरा दृश्य बाहर स्टेज के सामने बैठे लोगों को स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा है।

बता दें कि गोरखपुर चिड़ियाघर का शिलान्यास 2011 में हुआ था। तत्कालीन वन मंत्री व कैंपियरगंज से वर्तमान भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह ने शिलान्यास करके काम की शुरूआत की थी। इस बीच सपा व बसपा की सरकार बनी लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ (CM yogi aditynath) जैसे ही मुख्यमंत्री बने, वैसे ही काम में तेजी आ गई। नतीजा है कि चार वर्षों में चिड़ियाघर बनकर तैयार हो गया। वन्य जीव भी आ गए। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लोकार्पण कर रहे हैं।

121 एकड़ में फैला है चिड़ियाघर
गोरखपुर चिड़ियाघर 121 एकड़ में बना है। 155 वन्य जीव लाए जाने हैं। इसमें से 119 आ चुके हैं। बब्बर शेर आ चुका है। दरियाई घोड़ा, गैंडा, भालू, हिरण, तेंदुआ भी आ चुका है।

Exit mobile version