Cm Yogi

कोरोना का कहर : मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जिलों का करेंगे दौरा

510 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने कोविड-19 सम्बन्धी सभी सेवाओं और गतिविधियों को इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर से जोड़ने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath)ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है।

 प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए योगी सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने बुधवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह खुद जिलों के दौरे पर जाएंगे। इसके साथ ही सीएम शासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जिलों से समन्वय बनाकर काम करें, ताकि कोरोना का हराया जा सके।

कोरोना के लिए बेहतर प्रबंध किए जाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर प्रबन्धन पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने और इस महामारी के इलाज के लिए प्रदेश में सभी संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों से कोविड-19 के उपचार के सम्बन्ध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

‘चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री करें जिलों का दौरा’

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath)  ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से जिलों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. सीएम कहा कि मंत्रियों के दौरे के दौरान चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

‘कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज खराब न हो’

इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। शासन का प्रयास प्रतिदिन 5 से 7 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराने की है। यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की एक भी डोज वेस्टेज न होने पाए। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से ऐसी व्यवस्था बनायी जाए, जिससे वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों को बुलाया जा सके।

‘सार्वजनिक स्थानों पर एकत्र न हो भीड़’

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक है। इसे ध्यान में रखकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इस सम्बन्ध में इन्फोर्समेंट की प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ संवाद करके मास्क की अनिवार्यता के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश देने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्रवाई सद्भावपूर्ण ढंग से की जाए।

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath)ने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम हर चौराहे पर कार्यशील रहे। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से निरन्तर संवाद बनाए रखा जाए और उनकी माॅनीटरिंग की जाए। सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए खुले स्थान पर 200 और बन्द जगह पर 100 से अधिक लोग एकत्र न हों।

Related Post

AK Sharma

नगर विकास मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

Posted by - April 21, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर…
AK Sharma

एके शर्मा ने निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप सभी डिस्काम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दिये निर्देश

Posted by - November 17, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर विद्युत बिलों के बकाये पर सरचार्ज में छूट की…
Maha Kumbh

हर हर महादेव और जय श्री राम के उदघोष के साथ महाकुम्भ में गूंजी गुरु नानक की अमृत वाणी

Posted by - January 10, 2025 0
महाकुम्भ नगर । संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म और भक्ति की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। महाकुम्भ (Maha…
Traffic is smooth in Prayagraj

प्रयागराज में ट्रैफिक सुचारू, बिना किसी बाधा के यात्री कर रहे संगम स्नान

Posted by - February 13, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर…