CM tirath Singh rawat

CM Tirath ने पत्रकारों के आश्रितों के लिए 90 लाख की दी मंजूरी

919 0

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath) ने 18 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के लिए पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमे से कुछ पत्रकारों की मृत्यु कोरोना से हुई है।

मुख्यमंत्री रावत (CM Tirath) ने पत्रकार कल्याण कोष के अन्तर्गत आपदाग्रस्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए गठित समिति की संस्तुति पर यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री (CM Tirath) इस समिति के अध्यक्ष हैं। पत्रकार कल्याण कोष के गठन के उपरांत यह एक मुश्त सबसे बड़ी सहायता राशि 90 लाख रुपये है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath) ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार हितों के प्रति सदैव सजग रही है। राज्य सरकार कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री (CM Tirath)  ने महानिदेशक सूचना को निर्देश दिए गए है कि जिन मामलों में आवेदन  प्राप्त नहीं है या अभिलेख पूर्ण नही है, उनको भी आर्थिक सहायता के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाए।

महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि पत्रकार कल्याण कोष के लिए गठित समिति की बैठक 01 जून को आहूत की गई थी, जिस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री (CM Tirath)  ने स्वीकृति दी।  समिति के समक्ष राज्यभर से 18 प्रस्ताव आए थे।  समिति के सम्मुख 08 प्रस्ताव ऐसे भी आए थे, जिनके अभिलेख पूर्ण नहीं है।

इसके लिए सभी जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए गए है अपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण करते हुए 15 दिनों में मुख्यालय को प्रेषित करे, ताकि अगली बैठक में आर्थिक सहायता देने पर विचार किया जा सके।

महानिदेशक सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर पत्रकारों के हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

बैठक में गैर सरकारी सदस्य के रूप में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि बीना उपाध्याय, योगेश भट्ट, त्रिलोक चन्द्र भट्ट उपस्थित रहे। इस मौके पर अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, उप निदेशक नितिन उपाध्याय मौजूद रहे।

 

Related Post

CIMAP Kisan Mela 2021

सीमैप किसान मेला 2021ः कोविड़-19 महामारी के समय औषधीय व सगंध पौधों की मांग बढ़ी

Posted by - January 31, 2021 0
लखनऊ । सीएसआईआर – केन्द्रीय औषधीय व सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP) लखनऊ स्थित कैम्पस में रविवार 31 जनवरी को किसान…
Nitish Kumar

हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा

Posted by - July 12, 2025 0
बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच चुनाव से पहले नीतीश सरकार (Nitish Government) ने जनता को बड़ा तोहफा…
CM Dhami

हरियाणा विधानसभा चुनाव धर्मियाें व अधर्मियों के बीच : पुष्कर धामी

Posted by - September 30, 2024 0
हिसार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने कहा है कि हरियाणा में हो रहा विधानसभा चुनाव धर्म…